बिहार: फर्नीचर फैक्ट्री में युवक की निर्मम हत्या, ग्राइंडर मशीन से रेत दिया गला

नवादा में हत्या की एक सनसनीखेज वारदात हुई है जिसने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है. इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक फर्नीचर फैक्ट्री में 21 साल के युवक पुष्पांशु शंकर की हत्या लकड़ी काटने वाली ग्राइंडर मशीन से गला रेतकर कर दी गई. हत्यारों ने उसके मोबाइल को भी हथौड़े से तोड़ दिया. पुलिस ने शव बरामद कर जांच शुरू कर दी है और अपराधियों की तलाश में सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं.

Advertisement
फर्नीचर फैक्ट्री में युवक की हत्या से मची सनसनी (Photo: Screengrab) फर्नीचर फैक्ट्री में युवक की हत्या से मची सनसनी (Photo: Screengrab)

aajtak.in

  • नवादा,
  • 28 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 6:24 PM IST

बिहार के नवादा में हत्या की एक ऐसी वारदात हुई है जिसने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है. नगर थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन इंडस्ट्रियल एरिया में एक फर्नीचर फैक्ट्री से 21 साल के युवक का शव बरामद किया गया है. मृतक की पहचान नारदीगंज थाना क्षेत्र के कोशला गांव निवासी रवि शंकर कुमार के बेटे पुष्पांशु शंकर के रूप में की गई है.

Advertisement

ग्राइंडर मशीन से रेत दिया गला

पुलिस के अनुसार, हत्यारों ने पुष्पांशु की हत्या बेहद क्रूर तरीके से की है. पहले उसे फर्नीचर फैक्ट्री में मौत के घाट उतारा गया और फिर लकड़ी काटने वाली ग्राइंडर मशीन से उसका गला रेत दिया गया. यही नहीं, हत्यारों ने सबूत मिटाने के उद्देश्य से उसका मोबाइल फोन भी हथौड़े से तोड़ डाला.

इस घटना की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम, फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए. एसपी अभिनव धीमान, सदर एसडीपीओ हुलास और रजौली एसडीपीओ गुलशन कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है.

सबूत मिटाने के लिए तोड़ दिया मोबाइल

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक विभा देवी भी मौके पर पहुंचीं. उन्होंने कहा कि अपराधी किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जाएंगे और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाएगा.

Advertisement

फिलहाल हत्या के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है और मृतक के परिचितों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस का मानना है कि हत्या के पीछे व्यक्तिगत रंजिश या आपसी विवाद हो सकता है.

एसपी अभिनव धीमान ने इसे बेहद गंभीर मामला बताया और कहा कि इस हत्याकांड को प्राथमिकता के आधार पर सुलझाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने आश्वस्त किया कि बहुत जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा.
 

---- समाप्त ----
इनपुट - सुमित भगत

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement