Bihar Horse Trading: बिहार में BJP-JDU विधायकों की हॉर्स-ट्रेडिंग, NDA सरकार को गिराने के आरोपों पर बड़ा खुलासा

बिहार में एनडीए सरकार के विश्वास मत के दौरान हॉर्स ट्रेडिंग के आरोपों पर बड़ा खुलासा हुआ है. जांच टीम ने पाया कि एनडीए सरकार गिराने के लिए विधायकों को पैसे की लालच दी गई थी और अगली सरकार बनने के बाद उन्हें मोटी रकम दिए जाने का वादा किया गया था. इस मामले में दस लोगों के शामिल होने का दावा किया जा रहा है.

Advertisement
बिहार के सीएम नीतीश कुमार (फाइल फोटो) बिहार के सीएम नीतीश कुमार (फाइल फोटो)

शशि भूषण कुमार

  • पटना,
  • 07 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 3:51 PM IST

बिहार में एनडीए सरकार के विश्वासमत के दौरान सत्ताधारी विधायकों की खरीद-फरोख्त के मामले में तेजस्वी यादव के करीबी नेताओं की मुश्किलें बढ़ने की संभावना है. इस साल फरवरी में, जेडीयू के विधायक सुधांशु शेखर की शिकायत पर शुरू हुई जांच में कई अहम खुलासे हुए हैं.

बिहार की आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने इस मामले की जांच के दौरान गहरी छानबीन की है. EOU के DIG मानवजीत सिंह ढिल्लो के मुताबिक, शुरुआती जांच में मनी ट्रेल के अहम सबूत मिले हैं. जांच के दौरान, कई लोगों के बयान भी दर्ज किए गए, जो इस मामले की गुत्थियों को सुलझाने में सहायक साबित हो सकते हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: जेपी के शिष्यों से आगे बढ़ रही बिहार की पॉलिटिक्स... लालू-नीतीश के दौर के बाद अब यूथ फेस की जंग

एनडीए सरकार गिराने के लिए हॉर्स ट्रेडिंग

सूत्रों के मुताबिक, विधायकों की हॉर्स ट्रेडिंग के लिए बड़ी रकम दिए जाने की तैयारी थी. इन विधायकों को एनडीए सरकार को गिराने के लिए पैसों का लालच दिया जा रहा था और विपक्ष द्वारा उन्हें अपने पाले में करने की तैयारी थी. बताया जा रहा है कि इस तरह की लेनदेन के लिए हवाला के जरिए पैसा झारखंड, उत्तर प्रदेश और नेपाल से व्यवस्था किया जाना था.

मनी ट्रेल की जांच कर रही ईडी

इस मामले की जांच प्रवर्तन निदेशालय (ED)‌ भी अपने स्तर से कर रही है, जो इस हॉर्स ट्रेडिंग के मनी ट्रेल को गहराई से खंगाल रही है. इस मामले में शामिल आरोपियों पर जल्द ही एक्शन लिया जाएगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'सरकारी आवास से बेड, बेसिन, AC और टोंटी उखाड़ ले गए तेजस्वी', BJP के आरोपों पर बिहार में घमासान

हॉर्स ट्रेडिंग में शामिल थे 10 लोग

जेडीयू विधायक सुधांशु शेखर के मुताबिक, इस हॉर्स ट्रेडिंग में कुल मिलाकर 10 लोग शामिल थे. वहीं, जेडीयू के एक अन्य विधायक डॉक्टर संजीव कुमार ने झारखंड में सत्ताधारी विधायकों के लिए रूम बुक कराया था. यह भी पता चला है कि सरकार बदलने की स्थिति में कुछ विधायकों को पैसा देने की भी योजना थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement