शादी में आर्केस्ट्रा पर ठुमके लगा रहा था शख्स, भीड़ से चली गोली, मौके पर मौत

गया के तुतुरखि गांव में एक शादी समारोह में कुछ ऐसा हुआ कि सब कुछ मातम में बदल गया. यहां के तिलक समारोह का आयोजन था. इस दौरान ऑर्केस्ट्रा पर डांसर्स के साथ ठुमके लगा रहे शख्स को अचानक भीड़ से किसी ने गोली मार दी. शख्स की मौके पर मौत हो गई.

Advertisement
ऑकेस्ट्रा पर नाच रहे शख्स को लगी गोली, मौत (सांकेतिक तस्वीर) ऑकेस्ट्रा पर नाच रहे शख्स को लगी गोली, मौत (सांकेतिक तस्वीर)

aajtak.in

  • गया,
  • 04 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 3:11 PM IST

बिहार में गया के कोंच थाना क्षेत्र के तुतुरखि गांव में एक शादी समारोह में कुछ ऐसा हुआ कि सब कुछ मातम में बदल गया. यहां के तिलक समारोह का आयोजन था. इस दौरान मेहमानों के मनोरंजन के लिए आर्केस्ट्रा डांस की भी व्यवस्था की गई थी.

डांस के दौरान एक युवक मंच पर चढ़कर डांसर्स के साथ डांस कर पैसा उड़ाने लगा. तभी मेहमानों की भीड़ में रहे अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक युवक की पहचान अंजनी कुमार के रूप में की गई है. वह अपने दोस्त के तिलक समारोह में गया था.

Advertisement

घटना सोमवार की देर रात 3 बजे की बताई जा रही है.घटना के बाद अफरा तफरी का माहौल हो गया. फायरिंग होते ही डांस देख रहे लोगों के बीच भगदड़ की स्थिति हो गई.वहीं शादी वाले घर में मातम छा गया है. मौत के बाद परिजनो का रो–रो कर बुरा हाल है.

वहीं इस घटना के सम्बन्ध में गया सिटी एसपी रामानन्द कुमार कौशल को यह सुचना मिली कि कोच थाना क्षेत्र के तुतुरखि गांव में बजरंगी शर्मा के यहां तिलक समारोह में नाच गाने के कार्यक्रम में गोली चली है. जांच के दौरान पता चला कि कार्यक्रम में मेहमानों के बीच से ही गोली चली है. घायल युवक को अस्पताल ले जाते हुए उसकी मौत हो गई.मृतक युवक के परिजनों के बयान पर आगे की करवाई की जा रही है.कार्यक्रम में गोली चलने का वीडियो   देखा जा रही है और आरोपी का पता लगाया जा रहा है.

Advertisement

Input- पंकज कुमार

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement