1,2,3... महज 10 सेकेंड में पानी में समा गया दो मंजिला मकान, Video

बिहार के कई जिले इन दिनों बाढ़ की चपेट में हैं. खासकर भागलपुर और मुंगेर में गंगा अपने उफान पर है. कटाव के कारण गांव के गांव गंगा में विलीन हो चुके हैं. ऐसी ही घटना भागलपुर से कैमरे में कैद हुई है, जहां 10 सेकेंड में पूरी की पूरी दो मंजिला इमारत नदी में समा गई.

Advertisement
नदी में मकान के डूबने का वीडियो नदी में मकान के डूबने का वीडियो

aajtak.in

  • भागलपुर,
  • 24 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:17 PM IST

बिहार में बाढ़ का कहर जारी है. भागलपुर और मुंगेर का एक बड़ा इलाका बाढ़ से तबाह हो रहा है. ऐसे में गंगा की तेज बहाव के कारण कई घर और मकान नदी में समा जा रहे हैं. यहां  दो मंजिला मकान के गंगा नदी में समा जाने का वीडियो सामने आया है. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि 10 सेकेंड के अंदर पूरी इमारत नदी में विलीन हो गई.  

Advertisement

बता दें कि बाढ़ के दौरान इन इलाकों में गंगा की तेज धार के कारण काफी कटाव होता है. इस कारण कई गांव नदी में समा जाते हैं. इन दिनों भी कटाव जारी है. एक तो बाढ़ ऊपर से भागलपुर में देर रात से तेज आंधी और बारिश की वजह से बाढ़ग्रस्त इलाके और बाढ़ पीड़ितों के कैम्प में कोहराम मच हुआ है. नदी किनारे वाले इलाके में जहां गंगा नदी का तेज बहाव है. वहां कई मकान नजर के सामने गंगा में विलीन होते दिखे.

एनएच 80 की कई सड़कों पर बाढ़ के पानी का तेज बहाव है तो कई रास्तों पर पेड़ के गिरने से आवाजाही बाधित हो गया. गंगा नदी में जलस्तर तकरीबन 14 सेंटीमीटर कम जरूर हुआ है, लेकिन नदी में खतरे के निशान से लगभग डेढ़ मीटर ऊपर बह रही है. इस वजह से इधर से गुजरने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया और कुछ के रूट भी बदल गए हैं. 

Advertisement

बाढ़ग्रस्त इलाके के लोग ऊंची जगहों पर सरकारी कैंपों में पनाह लिये हुए हैं. इनका सबकुछ बर्बाद हो चुका है. वहीं गंगा किनारे के इलाकों में कटाव भी बदस्तूर जारी है. कटाव के दौरान गांव के गांव गंगा नदी में कटकर विलीन हो जाते हैं. इन दिनों बाढ़ग्रस्त इलाकों में ऐसा नजारा आम होता है.

---- समाप्त ----
इनपुट - राजीव

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement