बिहार: स्कूल जाते समय बाइक पर गिरी पेड़ की डाल, BPSC शिक्षिका की मौत- Video

बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां बाइक से स्कूल जा रहे शिक्षक और शिक्षिका के ऊपर पेड़ की डाल गिर गई. जिससे शिक्षिका की मौत हो गई. जबकि शिक्षक घायल हो गया.

Advertisement
बाइक पर गिरी पेड़ की डाल, शिक्षिका की मौत बाइक पर गिरी पेड़ की डाल, शिक्षिका की मौत

मणि भूषण शर्मा

  • मुज़फ़्फ़रपुर,
  • 27 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 1:17 PM IST

मुज़फ़्फ़रपुर के मीनापुर प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय तालीमपुर के एक शिक्षक और शिक्षिका विद्यालय जा रहे थे. इसी बीच रास्ते में अचानक एक पेड़ की डाल टूटकर चलती बाइक पर गिर गई. जिससे शिक्षिका विशाखा कुमारी की मौत हो गई. जबकि बाइक चला रहे शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें नाजुक स्थिति में ग्रामीणों द्वारा अस्पताल भेजा गया. घायल शिक्षक की पहचान शिवराहां मझौलिया के फूलबाबू राय के रूप में हुई है. वहीं, मृत शिक्षिका उत्तर प्रदेश की रहने वाली थी.

Advertisement

यह पूरी घटना पास लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गई है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों शिक्षक अपनी बाइक से जा रहे थे. वहीं दूसरी तरफ से एक ट्रक आ रही होती है. सामने से आ रहा ट्रक सड़क किनारे लगे एक पेड़ से टकराता है और पेड़ की डाल टूटकर सड़क से गुजर रहे बाइक पर जा गिरती है. 

यह भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर: पारिवारिक विवाद में भाभी ने देवर को जिंदा जलाया, पुलिस ने किया गिरफ्तार

मामले की जांच में जुटी पुलिस

जानकारी के अनुसार शिक्षक और शिक्षिका बीपीएससी के तहत टीचर हुए थे. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस ने आनन-फानन में घायल शिक्षक को इलाज के लिए एसकेएमसीएच भेजा. जहां डॉक्टरों द्वारा उसका इलाज किया जा रहा है.

Advertisement

घटना जिले के मीनापुर प्रखंड के अलि नेउरा गांव के समीप की है. मामले में पुलिस का कहना है कि पेड़ की डाल गिरने से एक शिक्षिका की मौत हो गई. जबकि एक शिक्षक घायल हो गया. घायलों शिक्षक को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. वहीं, फिलहाल मामले की जांच सड़क दुर्घटना के अलावा अन्य एंगल से भी की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement