बिहार विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान माइक खराब, राबड़ी देवी भड़कीं

बिहार विधानसभा में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के अभिभाषण के दौरान माइक खराब होने की घटना पर स्पीकर प्रेम कुमार ने कड़ा रुख अपनाया है. उन्होंने विधानसभा सचिव और संबंधित अधिकारियों को तलब कर 24 घंटे के भीतर जांच रिपोर्ट देने के निर्देश दिए. घटना के बाद कई सदस्यों ने नाराजगी जताई थी. दोषी पाए जाने वालों पर कार्रवाई तय मानी जा रही है.

Advertisement
इस घटना के बाद सचिव और अधिकारियों को तलब किया गया है. (File Photo: ITG) इस घटना के बाद सचिव और अधिकारियों को तलब किया गया है. (File Photo: ITG)

aajtak.in

  • पटना,
  • 03 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 11:02 PM IST

बिहार विधानसभा में बुधवार को उस समय हलचल मच गई जब राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का संयुक्त अभिभाषण चल रहा था और अचानक माइक ने काम करना बंद कर दिया. राज्यपाल का संबोधन करीब 30 मिनट का था, लेकिन बीच में माइक खराब होने से कई सदस्यों ने नाराजगी जताई. विपक्ष की नेता और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी इस दौरान असंतुष्ट दिखीं.

Advertisement

सचिव और अधिकारियों को किया तलब
माइक खराब होने की घटना को गंभीर मानते हुए विधानसभा स्पीकर प्रेम कुमार ने तुरंत कार्रवाई की. उन्होंने विधानसभा सचिव प्रभारी ख्याति सिंह और सभी संबंधित अधिकारियों को बुलाकर घटना पर कड़ी नाराजगी जाहिर की. स्पीकर ने साफ कहा कि सदन के कामकाज में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

राज्यपाल ने शांत कराया माहौल
माइक खराब होने के बाद कुछ देर के लिए सदन का माहौल गर्म हो गया. कई सदस्य ग़ुस्से में थे, लेकिन राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने स्थिति संभालने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़े तो वे पूरा भाषण 'ऊंची आवाज़ में पढ़कर' भी सुना सकते हैं. इसके बाद थोड़ी राहत मिली.

24 घंटे में जांच के आदेश
स्पीकर ने विधानसभा सचिव और भवन निर्माण विभाग के अधिकारियों जो सदन की तकनीकी और भौतिक व्यवस्था देखते हैं, उन्हें 24 घंटे के भीतर जांच रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है. उन्होंने कहा कि जिम्मेदार लोगों की पहचान कर जरूरी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

हो सकती है कार्रवाई
इस घटना ने विधानसभा की तकनीकी व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. स्पीकर के सख्त रुख से साफ है कि सरकार और प्रशासन इस मामले को हल्के में नहीं ले रहे. संबंधित विभागों को उम्मीद है कि जांच के बाद दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति न बने.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement