ब्रेकअप कर रहा था बॉयफ्रेंड, गे-पार्टनर को आया गुस्सा... तो उठाया ये खौफनाक कदम

बिहार के बेगूसराय (begusarai) में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां कोचिंग पढ़ाने वाला टीचर दोस्त के साथ गे-रिलेशनशिप में था. टीचर अब इस रिश्ते से बाहर आना चाहता था, लेकिन उसके दोस्त को मंजूर नहीं था. इस दौरान दोस्त ने ऐसा खौफनाक कदम उठाया, जिसने सनसनी फैला दी.

Advertisement
समलैंगिक रिश्ता बना जान का दुश्मन. (Photo: AI) समलैंगिक रिश्ता बना जान का दुश्मन. (Photo: AI)

सौरभ कुमार

  • बेगूसराय,
  • 25 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 11:44 AM IST

बिहार के बेगूसराय में दिल दहला देने वाले हत्याकांड का खुलासा हुआ है. दरअसल, यहां कोचिंग चलाने वाले शिक्षक बिट्टू कुमार की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस का कहना है कि टीचर की हत्या उसी के दोस्त सुमित कुमार ने की थी. समलैंगिक संबंध से अलग होने की वजह से इस घटना को अंजाम दिया गया. बिट्टू कुमार की हत्या 19 अक्टूबर को की गई थी. वह सुमित के घर पहुंचा था. सुमित ने नशीली दवा देने के बाद घटना को अंजाम दिया.

Advertisement

दरअसल, शिक्षक बिट्टू कुमार 19 अक्टूबर से लापता हो गया था. बिट्टू का कई टुकड़ों में कटा शव पोखर से बोरे में बंद मिला था. सिर और दोनों पैर गायब थे. बिट्टू ने कोचिंग पढ़ाने के बाद पटना जाने की बात दोस्त से कही थी. इसी के बाद से वह लापता हो गया था.

एसपी का कहना है कि शिक्षक बिट्टू कुमार की हत्या 19 अक्टूबर को ही उसके साथी सुमित कुमार ने कर दी थी. इसके बाद साक्ष्य छुपाने के लिए शव को कई टुकड़ों में काटा और सर-पैर को अलग-अलग फेंक दिया था, जिसे पुलिस ने बरामद किया है.

यह भी पढ़ें: Gay App से दोस्ती, फिर समलैंगिक संबंध...पैसों को लेकर हुआ विवाद तो हेड कांस्टेबल ने कर दी हत्या

पूछताछ में यह बात सामने आई है कि सुमित और मृतक बिट्टू के बीच अप्राकृतिक संबंध था. इसी को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है. फिलहाल गिरफ्तार सुमित के बयानों के आधार पर घटना में प्रयोग किया गया धारदार हथियार, मृतक के कपड़े और अन्य सामान बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपी सुमित का मेडिकल कराया जा रहा है.

Advertisement

सुमित और बिट्टू आपस में गहरे दोस्त थे और दोनों मिलकर कोचिंग चलाते थे. दोनों के बीच समलैंगिक संबंध भी था, लेकिन मृतक बिट्टू इस चीज से अलग होना चाहता था, जो सुमित को मंजूर नहीं था. 19 अक्टूबर को जब बिट्टू सुमित के घर पहुंचा था तो उसके बाद सुमित ने बिट्टू को नींद वाली दवा पिलाई और फिर उसकी ईंट पत्थर से हत्या कर दी.

हत्या के बाद रात में शव को कई टुकड़ों में काटकर दो इलाकों में फेंक दिया, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है. इस हत्याकांड में सुमित को उसके दो भतीजों ने भी मदद की थी, जिनकी तलाश की जा रही है. पुलिस छापेमारी कर रही है. दोनों दोस्त साथ में रील बनाकर इंस्टाग्राम पर भी लोड करते थे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement