बिहार में बदमाशों का फिर तांडव, बेगूसराय में 3 युवकों पर बरसाई गोलियां, एक की मौत

बेगूसराय में बेखौफ बदमाशों ने सोमवार सुबह दिनदहाड़े बैरियर पर 3 युवकों को गोलियों से भून दिया. जिससे एक युवक की मौत हो गई. जबकि दो की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

Advertisement
बेगूसराय में बदमाशों ने युवक की गोली मारकर की हत्या (फोटो- ITG) बेगूसराय में बदमाशों ने युवक की गोली मारकर की हत्या (फोटो- ITG)

सौरभ कुमार

  • बेगूसराय,
  • 14 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 1:01 PM IST

बेगूसराय में बेखौफ बदमाशों ने सोमवार सुबह दिनदहाड़े बैरियर पर तीन युवकों को गोलियों से भून दिया. जिससे एक युवक की मौत हो गई. जबकि 2 की हालत गंभीर है. घटना लोहिया नगर थाना क्षेत्र में बाघा रेलवे गुमटी के समीप की है. मृतक की पहचान स्थानीय निवासी स्वर्गीय छोटू महतो के बेटे अमित कुमार के रूप में की गई है. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि रेलवे गुमटी के समीप छोटी वाहनों से तीनों लोग बैरियर वसूलते थे. सोमवार सुबह भी तीनों अपने बैरियर पर थे. तभी दो बाइक पर सवार छह युवक मुंह ढंककर आए और ताबड़तोड़ गोलीबारी करनी शुरू कर दी.  जिससे एक की मौत हो गई. जबकि दो युवक घायल हो गए.

 यह भी पढ़ें: चुनाव से पहले बिहार में गोलीकांड से खौफ, एक ही दिन में दो हत्याएं, पटना और सीतामढ़ी में चलीं गोलियां

सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पुलिस पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों को उठाकर सदर अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टर ने अमित को मृत घोषित कर दिया, जबकि दो अन्य का इलाज चल रहा है. दिनदहाड़े हुई गोलीबारी की घटना से लोग दहशत में आ गए हैं. 

पुलिस ने बताया कि बदमाशों द्वारा तीन युवकों पर फायरिंग कर दी गई. जिससे एक युवक की मौत हो गई. जबकि दो घायल हो गए. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कया गया है. फिलहाल बदमाशों की तलाश की जा रही है. पुलिस ने दावा किया कि घटना में शामिल बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement