Bihar: एक को बचाने में 5 युवक गंगा में डूबे, गोताखोरों ने पांचों शव बाहर निकाले

बिहार के बेगूसराय में मुंडन संस्कार के बाद गंगा स्नान करने के दौरान डूबने से पांच युवकों की मौत हो गई. बताया जाता है कि 6 युवक नहा रहे थे. इसमें से एक युवक को बचा लिया गया. जबकि पांच की डूबने से मौत हो गई. नदी से सभी शव बरामद कर लिये गए हैं. इस हादसे के बाद हड़कंप मचा हुआ है.

Advertisement
गंगा में डूबे पांच युवक गंगा में डूबे पांच युवक

सौरभ कुमार

  • बेगूसराय,
  • 20 मई 2024,
  • अपडेटेड 8:14 PM IST

Bihar News: बेगूसराय में मुंडन संस्कार में शामिल होने गए पांच युवकों की नहानेके दौरान गंगा नदी में डूबने से मौत हो गई. स्थानीय गोताखोरों की मदद से पांचों युवकों का शव बरामद कर लिया गया है‌. पूरी घटना चकिया थाना क्षेत्र के उत्तरदायिनी सिमरिया गंगा घाट की है. बताया जाता है कि बरौनी के रहने वाले राजू साह के बेटे का सोमवार को मुंडन संस्कार था‌. इसी मुंडन में शामिल होने के लिए उसके परिजन और अन्य लोग सिमरिया गए थे. 

Advertisement

मुंडन के बाद गंगा स्नान करने के दौरान 6 युवक काफी गहरे पानी में चले गए. इस दौरान एक युवक डुबने लगा. उसे बचाने सभी दोस्त चले गये. बस पांचों की डूबने से मौत हो गई. जबकि, एक युवक को गोताखोरों ने बचा लिया. कहा जाता है कि एक युवक डूबने लगा तो उसे बचने के लिए चार और युवक पानी में चले गए और सभी डूब गए. मृतकों में सोनू साह के दो पुत्र रोहित कुमार और उसका भाई बाबू साहब के साथ ही चंदन राम का पुत्र कर्तव्य कुमार, प्रकाश मिश्रा का पुत्र ओम मिश्रा और अधिक साह का पुत्र अजय कुमार शामिल है.

सभी शव को नदी से निकाला गया
घटना की सूचना मिलते ही चकिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची है सभी शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है. एक साथ पांच युवकों की मौत से गांव में कोहराम मच गया है. सभी के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. मृतक रोहित के भाई मोहित ने बताया कि मुंडन के बाद सभी लोग स्नान कर रहे थे. वह भी किनारे में स्नान कर रहा था. 

Advertisement

तभी उसके दोनों भाई समेत पांच युवक स्नान करते-करते सिमरिया घाट के अंदर चले गए और सभी डूब गए. चकिया थाना के एस आई पवन कुमार सिंह ने बताया मुंडन संस्कार में शामिल सभी लोग स्नान कर रहे थे. इसी दौरान एक दूसरे को बचाने के चक्कर में पांच युवकों की डूबने से मौत हुई है. पुलिस सभी शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया कर रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement