बेगूसराय: अवैध शराब का कारोबार करने से रोका तो बेटे ने पिता को ही मार दी गोली

बेगूसराय में अवैध शराब के कारोबार से मना करने पर बेटे ने पिता को गोली मार दी. घटना छौड़ाही थाना क्षेत्र के पताही गांव की है. घायल पिता को पटना रेफर किया गया है. आरोपी फरार है, पुलिस उसकी तलाश में जुटी है और सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.

Advertisement
बेटे ने पिता को ही मार दी गोली (Photo: ITG) बेटे ने पिता को ही मार दी गोली (Photo: ITG)

सौरभ कुमार

  • बेगूसराय,
  • 31 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 9:30 AM IST

बिहार के बेगूसराय में अवैध शराब का कारोबार करने से मना करने पर एक बेटे ने अपने पिता पर ही हमला कर दिया. उसने पिता को गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है. घायल पिता को बेगूसराय में प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया है. घटना छौराही थाना क्षेत्र के पताही गांव के वार्ड नंबर 2 की है.

Advertisement

बताया जाता है कि पताही गांव निवासी संतोष कुमार यादव आज सुबह अपने घर के बाहर दरवाजे पर था तभी उसका बड़ा पुत्र दीपक कुमार पहुंचा और बाइक को लेकर विवाद करने लगा. उसके बाद उसने पिता के पेट में गोली मार दी. स्थानीय लोगों ने जख्मी हालात में संतोष यादव को इलाज के लिए बेगूसराय के अस्पताल में भर्ती कराया है.

बेगूसराय के निजी अस्पताल में कुछ देर इलाज के बाद उसकी हालत की गंभीरता को देखते हुए डाक्टर ने उसे पटना रेफर कर दिया जिसके बाद परिजन उसे लेकर पटना रवाना हो गए हैं. घटना के संबंध में बताया जाता है कि दीपक कुमार अवैध शराब का कारोबार करता है और वह जिस बाइक का प्रयोग अवैध शराब कारोबार में करता है वह बाइक संतोष यादव के नाम पर रजिस्टर्ड है. इसलिए संतोष अपने पुत्र दीपक का इस बात को लेकर विरोध करता था कि बाइक उसके नाम पर है उसका रजिस्ट्रेशन अपने नाम पर कर लो नहीं तो कारोबार छोड़ दो. इसी से नाराज होकर दीपक ने अपने पिता को गोली मार दी.

Advertisement

घटना की जानकारी पाकर छौड़ाही थाना की पुलिस घटनास्थल और अस्पताल पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. पुत्र द्वारा पिता को गोली मारने की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. मंझौल डीएसपी नवीन कुमार भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. डीएसपी ने बताया कि पुत्र के द्वारा पिता को गोली मारने की घटना घटित हुई है. आरोपी पुत्र की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुट गई है. घटना के कारण की जांच पड़ताल की जा रही है. 

एसपी मनीष ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि आज सुबह 9:30 बजे सूचना मिली कि पुत्र के द्वारा आपसी विवाद में पिता को गोली मार कर घायल किया गया है. बेगूसराय में इलाज के बाद उसे पटना रेफर किया गया है. मंझौल डीएसपी के नेतृत्व में सभी बिंदुओं पर जांच कराई जा रही है. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement