बिहार के बेगूसराय में जेसीबी से खोदे गए पानी भरे गड्ढे में स्नान करने के दौरान डूबने से दो नाबालिग बच्चियों की मौत हो गई. फिलहाल स्थानीय लोगों की मदद से गढ्ढे से दोनों बच्चियों का एक घंटे की मशक्कत के बाद शव बरामद कर लिया गया है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के सकरबासा गांव की है. मृतक बच्चियों की पहचान सकरबासा वार्ड नंबर-3 निवासी नेवल पासवान की 12 वर्षीय पुत्री आंचल कुमारी और जीवछ पासवान की 13 वर्षीय पुत्री ममता कुमारी के रूप में की गई है. जानकारी के अनुसार दोनों बच्चियों अपने माता-पिता को खाना पहुंचाने गई थी.
यह भी पढ़ें: UP: देवरिया में नदी में नहाते हुए हादसा, दो भाइयों समेत तीन की डूबने से मौत
माता-पिता को खाना पहुंचाने गई थी बच्चियां
पुलिस ने बताया कि दोनों बच्चियों के माता-पिता घर से करीब 2 किलोमीटर दूर खेत में काम कर रहे थे. ऐसे में दोनों बच्चियां अपने माता-पिता को खाना पहुंचाने गई थी. खाना पहुंचा कर लौटने के दौरान खेत में जेसीबी से खोदे गए पानी भरे गड्ढे में स्नान करने चली गई लेकिन स्नान के दौरान पैर फिसल गया और दोनों 20 फीट गहरे गड्ढे में गिर गई. दोनों को डूबता देखकर आसपास के लोगों दौड़े और गड्ढे के पास पहुंचे. दोनों को गड्ढे से एक घंटे की मशक्कत के बाद जब बाहर निकला तब तक दोनों की मौत हो गई थी.
इसके बाद लोगों ने घटना की सूचना थाना एवं प्रशासन को दी. सूचना मिलते ही चेरिया वरियारपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. स्थानीय लोगों का आरोप है कि जेसीबी द्वारा गलत तरीके से जहां-तहां मिट्टी काटे जाने से गड्ढे में हादसा होता है. मामले में जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
सौरभ कुमार