Bagaha Flood: बिहार के बगहा में अचानक नदी में आया उफान, दो ट्रैक्टर बहे, चालकों ने कूदकर बचाई जान

बिहार के पश्चिमी चंपारण के बगहा में अचानक आई पहाड़ी नदी की बाढ़ ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. यहां नदी पार करते वक्त दो ट्रैक्टर बाढ़ की तेज धारा में बह गए, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. हालांकि समय रहते चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई. इसके बाद बुलडोजर की मदद से ट्रैक्टर को निकाला गया.

Advertisement
बाढ़ में बह गया ट्रैक्टर. (Screengrab) बाढ़ में बह गया ट्रैक्टर. (Screengrab)

गिरीन्द्र कुमार पाण्डेय

  • बगहा,
  • 19 जून 2025,
  • अपडेटेड 12:13 PM IST

Bihar News: मानसून की दस्तक के साथ ही नेपाल सीमा से सटे बगहा के पहाड़ी क्षेत्रों में जल संकट और बाढ़ का खतरा गहराने लगा है. रामनगर प्रखंड अंतर्गत जंगलवर्ती और अतिपिछड़ा दोन क्षेत्र में अचानक झिकरी और भपसा जैसी पहाड़ी नदियों में उफान आ गया. उसी दौरान नदी पार करते वक्त दो ट्रैक्टर तेज धार में बह गए. ट्रैक्टर चालक ने समय रहते छलांग लगा दी और किसी तरह किनारे पहुंचकर अपनी जान बचा ली. 

Advertisement

तराई क्षेत्र में हो रही बारिश दोन में रहने वालों पर भारी पड़ रही है. मानसून की दस्तक के साथ ही भारत नेपाल सीमा के जंगलवर्ती अतिपिछड़े दोन क्षेत्र की पहाड़ी नदियों में अचानक उफान आ गया. इसके बाद इलाके में बाढ़ जैसे हालात हो गए. दरअसल, दोन के दुर्गम क्षेत्र की पहाड़ी नदी में अचानक आई बाढ़ की चपेट में नदी पार कर रहे दो ट्रैक्टर आ गए, जो नदी की तेज धार में बहने लगे. ट्रैक्टर के चालकों ने समय रहते नदी में छलांग लगा दी और तैरकर किनारे जा पहुंचे.

यहां देखें Video

दोनों ट्रैक्टर गर्दी शेरवा दोन के किसान सुभाष महतो के बताए जा रहे हैं. गनीमत रही कि ट्रैक्टर बहते हुए थोड़ी दूरी पर किनारे जाकर फंस गए. इसके बाद ट्रैक्टर को निकालने के लिए जेसीबी की मदद ली गई. 

Advertisement

पहाड़ी नदियां बारिश के दिनों में अचानक उफान पर आ जाती हैं, जिसकी वजह से ग्रामीणों को नुकसान उठाना पड़ता है. पहाड़ी नदियों के पानी की धार बहुत तेज होती है. लिहाजा इसमें से निकल पाना जोखिम भरा होता है. यही वजह है कि दो ट्रैक्टर पहाड़ी भपसा नदी की धार में बहने लगे.

यह भी पढ़ें: मणिपुर में बाढ़ से हालात खराब... लोगों को किया जा रहा रेस्क्यू, सेना का 'ऑपरेशन जल राहत-2' जारी

बिहार के पश्चिमी चंपारण का रामनगर प्रखंड में आने वाला दोन क्षेत्र चारों ओर से पहाड़ी नदियों से घिरा हुआ है. यह गांव बिहार के एकमात्र टाइगर रिजर्व के अंदर बसा हुआ है. गावों में आदिवासी थारू और उरांव समुदाय के लोग बसे हुए हैं. जब भी तेज बारिश होती है तो झिकरी, भपसा, मसान और द्वारदह नदियों में उफान आ जाता है.

दो दिन पहले कई लोग बाइक के साथ भपसा नदी मे फंस गए थे, जिन्हें बमुश्किल ग्रामीणों ने निकाला था. इसके बाद फिर यहां बारिश के बाद बाढ़ जैसी स्थिति बन गई. दोन क्षेत्र को जोड़ने वाले रामनगर या हरनाटांड के मुख्य मार्ग पर अब तक सड़क नहीं बनी है, न ही यहां कोई पुल बनाया गया है. इस वजह से दोन वासियों को बरसात के चार महीनों में भारी परेशानी झेलनी पड़ती है.

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement