Intercast Love से नाराज भाई ने प्रेमी के सीने में मारी गोली, हथियार के साथ आरोपी गिरफ्तार

बेगूसराय में 2 अगस्त की शाम बखरी थाना क्षेत्र के एनपीएस सोनमा पूर्वी के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने सोनमा के रहने वाले मोहम्मद इलियास के 23 साल के बेटे मुमताज को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए घायल युवक की प्रेमिका के भाई को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

सौरभ कुमार

  • बेगूसराय,
  • 04 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 9:03 PM IST

बिहार के बेगूसराय में अंतरजातीय प्रेम-प्रसंग (Intercast Love) से नाराज एक शख्स ने अपनी बहन के प्रेमी के सीने में गोली मार दी. लोगों ने घायल को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. बताया जा रहा है कि घायल की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज चल रहा है. वहीं, पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए प्रेमिका के भाई को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

दरअसल, 2 अगस्त की शाम बखरी थाना क्षेत्र के एनपीएस सोनमा पूर्वी के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने सोनमा के रहने वाले मोहम्मद इलियास के 23 साल के बेटे मुमताज को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. इस घटना को लेकर एसपी मनीष ने बखरी डीएसपी कुंदन कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की थी, जिसने तकनीकी और मैनुअल जांच के बाद घटना में शामिल गढ़पुरा गांव के रहने वाले राकेश कुमार को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें- Bihar: बच्चों की मामूली लड़ाई में महिला का कत्ल, पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

बहन के प्रेम-प्रसंग से नाराज था भाई

आरोपी के पास से पुलिस ने एक पिस्तौल और कारतूस भी बरामद किया है. एसपी मनीष ने आगे बताया कि घायल मुमताज और गिरफ्तार आरोपी राकेश कुमार के बीच कुछ दिन पहले विवाद हुआ था. विवाद का कारण यह सामने आया है कि घायल मुमताज का आरोपी राकेश कुमार की बहन से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. इससे नाराज होकर राकेश ने मुमताज से झगड़ा भी किया था. 

Advertisement

मुमताज को बहन से बात नहीं करने की दी थी चेतावनी

मुमताज को उसकी बहन से बात नहीं करने की चेतावनी भी दी गई थी. इसी प्रेम प्रसंग के चलते 2 अगस्त की शाम जब मुमताज निर्मित कॉलेज के पास खड़ा था, तभी राकेश अपने एक साथी के साथ पहुंचा और मुमताज को गोली मारकर घायल कर दिया. घायल अवस्था में बखरी डीएसपी कुंदन कुमार ने उसे अपने वाहन से बखरी में प्राथमिक उपचार कराने के बाद सदर अस्पताल बेगूसराय में भर्ती कराया, जहां उसका अभी भी इलाज चल रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement