'ठाकुर के कुएं में पानी बहुत है, सब को पिलाना है', तेजस्वी का साथ छोड़कर बाहुबली आनंद मोहन के बेटे ने लिखा पोस्ट

विश्वास मत से पहले आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद पाला बदलकर आरजेडी से एनडीए में शामिल हो गए. चेतन आनंद ने एनडीए खेमे में आने के बाद अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर लिखा, ठाकुर के कुएं में पानी बहुत है, सब को पिलाना है. दरअसल बहुमत परीक्षण से ठीक एक दिन पहले रविवार की रात को चेतन आनंद को लेकर ही पटना में भारी बवाल हुआ था. वहीं चेतन आनंद के पाला बदलने पर तेजस्वी यादव ने विधानसभा उन्हें शुभकामनाएं देते हुए अपना छोटा भाई बताया.

Advertisement
चेतन आनंद ने विश्वास मत से पहले बदला पाला चेतन आनंद ने विश्वास मत से पहले बदला पाला

aajtak.in

  • पटना,
  • 12 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 4:22 PM IST

बिहार में नीतीश सरकार के बहुमत परीक्षण से पहले आरजेडी विधायक और बाहुबली नेता आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद के पाला बदलकर एनडीए खेमे में आने के बाद उनका एक फेसबुक पोस्ट सामने आया है.

चेतन आनंद ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर लिखा, 'ठाकुर के कुएं में पानी बहुत है, सब को पिलाना है.' दरअसल बिहार में सरकार के बहुमत परीक्षण से ठीक एक दिन पहले रविवार की रात को चेतन आनंद को लेकर ही पटना में भारी बवाल हुआ था.

Advertisement

वहीं चेतन आनंद के पाला बदलने पर तेजस्वी यादव ने विधानसभा में उन्हें शुभकामनाएं देते हुए अपना छोटा भाई बताया. तेजस्वी यादव ने कहा कि जब चेतन आनंद को किसी ने टिकट नहीं दिया तब हमने टिकट देकर उन्हें चुनाव जितवाया, तेजस्वी ने कहा कि कुछ मजबूरियां रही होंगी जो मैं नहीं जानता हूं. वो हमेशा मेरे भाई रहेंगे.

दरअसल आरजेडी विधायक चेतन आनंद को लेकर पटना पुलिस को शिकायत की गई थी की उन्हें किडनैप करके तेजस्वी के आवास पर रखा गया है. इसके बाद पुलिस इसकी जांच करने तेजस्वी यादव के आवास पर पहुंच गई. 

तेजस्वी यादव के घर दो बार पहुंची पुलिस

हालांकि पुलिस को वहां आरजेडी कार्यकर्ताओं के विरोध का भी सामना करना पड़ा और काफी हंगामा भी हुआ. इसके बाद चेतन आनंद ने पुलिस से कहा कि वो अपनी मर्जी से यहां हैं. इसके बाद पुलिस वापस लौट गई थी. इसके बाद आधी रात बीतते-बीतते एक बार फिर पुलिस तेजस्वी आवास पर पहुंच गई. 

Advertisement

पुलिस जब देर रात दोबारा तेजस्वी यादव के आवास पर पहुंची तो आरजेडी विधायक चेतन आनंद वहां से निकल गए और अपने घर पहुंच गए हैं. इसके बाद चेतन आनंद ने सुबह नीतीश कुमार से मुलाकात की थी जिसके बाद वो एनडीए के खेमे में शामिल हो गए.

नीतीश ने किया था कानून में बदलाव

बता दें कि अभी कुछ महीने पहले ही आनंद मोहन को जेल से बाहर निकालने के लिए नीतीश कुमार ने कानून में बदलाव किया था. उसी की मदद से आनंद मोहन डीएम हत्याकांड में जेल से बाहर आए थे. इसके बाद आनंद मोहन ने इसके लिए नीतीश कुमार का आभार जताया था.

नीतीश कुमार को जहां इस फैसले के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा था वहीं दूसरी तरफ आनंद मोहन से उनकी घनिष्ठता बढ़ गई थी. माना जा रहा है कि नीतीश कुमार से रिश्ते को बेहतर बनाए रखने के लिए ही आनंद मोहन के बेटे ने पाला बदला है. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement