Bihar: चरित्र पर शक ने ली जान! शराबी पति ने कुल्हाड़ी से काट डाली पत्नी की गर्दन, फिर लाश के पास बैठा रहा रातभर

बिहार के बगहा के देवीपुर गांव में शराबी पति ने पत्नी पर चरित्र का शक कर कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर दी. आरोपी हत्या के बाद पूरी रात लाश के पास बैठा रहा. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

Advertisement
पति-पत्नी की फाइल फोटो. पति-पत्नी की फाइल फोटो.

अभिषेक पाण्डेय

  • बगहा,
  • 07 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 7:23 PM IST

बिहार के बगहा जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. धनहा थाना क्षेत्र के देवीपुर गांव में एक शराबी पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी. पत्नी के चरित्र पर शक करते हुए उसने कुल्हाड़ी से उसका गला काट दिया. हत्या के बाद आरोपी न तो फरार हुआ और न ही डर में था, बल्कि वह पूरी रात खून से सने कमरे में पत्नी की लाश के पास बैठा रहा.

Advertisement

घटना की जानकारी सोमवार सुबह तब हुई जब पड़ोसियों ने घर से कोई हलचल न होने पर जाकर देखा. कमरे के अंदर का दृश्य देख सब सन्न रह गए. महिला की लाश खून से लथपथ पड़ी थी और उसका पति चुपचाप पास बैठा था. पड़ोसियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. धनहा पुलिस मौके पर पहुंची, तो आरोपी भाग गया. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

यह भी पढ़ें: बगहा में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे, हमले में एक शख्स की मौत, प्रदर्शन के दौरान पुलिस पर हमला

दरअसल, मृतका की शादी 2005 में हुई थी और उसके तीन बच्चे हैं. मृतका के भाई और गांव वालों के अनुसार, आरोपी पति अक्सर शराब के नशे में पत्नी के साथ मारपीट करता था और उस पर अवैध संबंधों का शक करता था. इसको लेकर पहले भी केस हुआ था, लेकिन मामले को पंचायत में सुलझा लिया गया था. मृतका ने बच्चों के भविष्य की खातिर कभी पति के खिलाफ सख्त कदम नहीं उठाया.

Advertisement

मामले को लेकर पुलिस ने कही ये बात

धनहा थानाध्यक्ष धर्मवीर भारती ने बताया कि हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को जब्त कर लिया गया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. प्रारंभिक जांच में मामला घरेलू विवाद और शक से जुड़ा लग रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति और स्पष्ट होगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement