Bihar: एक आधार कार्ड नंबर पर दो बच्चों के नाम, जिलाधिकारी बोले- बड़ी चूक

बिहार के जमुई जिले में एक आधार नंबर से दो बच्चों की पहचान जुड़ गई है. सदर और खैरा प्रखंड में दो अलग-अलग मामलों में एक ही आधार नंबर के दो-दो दावेदार सामने आए हैं. बच्चों का राशन, स्कूल नामांकन और पहचान सभी प्रभावित हो रहे हैं. प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
एक आधार नंबर से दो बच्चों की पहचान जुड़ी (Photo: Screengrab) एक आधार नंबर से दो बच्चों की पहचान जुड़ी (Photo: Screengrab)

राकेश कुमार सिंह

  • जमुई ,
  • 16 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 11:24 PM IST

बिहार के जमुई जिले से एक अजीब मामला सामने आया है जहां एक ही आधार नंबर दो अलग-अलग बच्चों के नाम से जुड़ा हुआ है. यह मामला न केवल जिला बल्कि संभवतः देश में पहली बार सामने आया है.

जमुई सदर प्रखंड के प्रतापपुर गांव के जुल्फिकार अंसारी की बेटी राहत प्रवीण का आधार नंबर 353217838061 है. इसी आधार नंबर से नगर परिषद वार्ड संख्या 27 के आलमगीर की बेटी राहत प्रवीण का भी आधार कार्ड बना हुआ है. दोनों का नाम और जन्मतिथि एक जैसी है, पर पिता का नाम और पता अलग-अलग है.

Advertisement

आधार नंबर दो अलग-अलग बच्चों के नाम

जुल्फिकार ने बताया कि उन्हें छह महीने से राशन नहीं मिल रहा था. जांच के बाद पता चला कि उसी आधार नंबर से किसी और के नाम पर राशन उठाया जा रहा है. जब उन्होंने नगर के डीलर से पूछा तो पता चला कि आलमगीर की बेटी के नाम पर राशन उठ रहा है.

इसी तरह, जमुई के खैरा प्रखंड में भी एक ही आधार नंबर 384980572745 सन्नी कुमार और उसकी बहन शालू कुमारी के नाम से जुड़ा है. सन्नी का आधार चालू है जबकि शालू का आधार काम नहीं कर रहा जिससे उसका स्कूल नामांकन अटका हुआ है.

जिलाधिकारी ने इसे बड़ी चूक बताया

इस मामले में जब जिलाधिकारी नवीन से पूछा गया तो उन्होंने इसे गंभीर और जांच योग्य बताया. उन्होंने कहा कि यह पारदर्शी प्रणाली में बड़ी चूक है और इसकी जांच तुरंत करवाई जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement