बिहार के जमुई जिले से एक अजीब मामला सामने आया है जहां एक ही आधार नंबर दो अलग-अलग बच्चों के नाम से जुड़ा हुआ है. यह मामला न केवल जिला बल्कि संभवतः देश में पहली बार सामने आया है.
जमुई सदर प्रखंड के प्रतापपुर गांव के जुल्फिकार अंसारी की बेटी राहत प्रवीण का आधार नंबर 353217838061 है. इसी आधार नंबर से नगर परिषद वार्ड संख्या 27 के आलमगीर की बेटी राहत प्रवीण का भी आधार कार्ड बना हुआ है. दोनों का नाम और जन्मतिथि एक जैसी है, पर पिता का नाम और पता अलग-अलग है.
आधार नंबर दो अलग-अलग बच्चों के नाम
जुल्फिकार ने बताया कि उन्हें छह महीने से राशन नहीं मिल रहा था. जांच के बाद पता चला कि उसी आधार नंबर से किसी और के नाम पर राशन उठाया जा रहा है. जब उन्होंने नगर के डीलर से पूछा तो पता चला कि आलमगीर की बेटी के नाम पर राशन उठ रहा है.
इसी तरह, जमुई के खैरा प्रखंड में भी एक ही आधार नंबर 384980572745 सन्नी कुमार और उसकी बहन शालू कुमारी के नाम से जुड़ा है. सन्नी का आधार चालू है जबकि शालू का आधार काम नहीं कर रहा जिससे उसका स्कूल नामांकन अटका हुआ है.
जिलाधिकारी ने इसे बड़ी चूक बताया
इस मामले में जब जिलाधिकारी नवीन से पूछा गया तो उन्होंने इसे गंभीर और जांच योग्य बताया. उन्होंने कहा कि यह पारदर्शी प्रणाली में बड़ी चूक है और इसकी जांच तुरंत करवाई जाएगी.
राकेश कुमार सिंह