राजधानी पटना से गुरू और शिष्य के रिश्ते को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र स्थित बीडी पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाले नाबालिक छात्र ने अपने टीचर पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का गंभीर आरोप लगाया है. पीड़ित छात्र के परिजनों ने आरोपी टीचर के खिलाफ स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
वहीं इस मामले की जानकारी देते हुए विधि व्यवस्था डीएसपी 1 कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि बीडी पब्लिक स्कूल में पढ़ाने वाले एक शिक्षक के ऊपर एक नाबालिक छात्र ने गंभीर आरोप लगाया है. जिसकी जांच पुलिस के द्वारा की जा रही है.
छात्र ने टीचर पर लगाया सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप
सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी अनुसंधान के जरिए हर एक बिंदुओं पर जांच की जा रही है, आरोपी शिक्षक को डिटेन किया गया है और पूछताछ की जा रही है. जांच पुलिस के द्वारा सुरु कर दिया गया है, जांच में जो भी साक्ष्य सामने आएंगे उस पर विधिसम्बत कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस ने आरोपी टीचर को हिरासत में लिया
घटना के बाद से नाबालिग छात्र सदमे हैं. परिजनों का कहना है कि आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. वहीं पुलिस का कहना है कि दोषी पाए जाने के बाद आरोपी के खिलाफ सख्त धाराओं में केस दर्ज किया जाएगा.
सुजीत कुमार