भागलपुर में बारात गाड़ी पर ट्रक पलटा, 6 लोगों की मौके पर मौत

बिहार के भागलपुर में बारात गाड़ी हादसे का शिकार हो गई. इसमें छह लोगों की मौत हो गई. बताया जाता है कि मुंगेर से एक बारात भागलपुर जा रही थी. इस दौरान एनएच-80 पर हादसा हो गया और छह बारातियों की मौत हो गई. बताया जाता है कि बारात गाड़ी के बगल से गुजर रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर उस पर पलट गया. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

aajtak.in

  • भागलपुर,
  • 30 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 1:26 PM IST

भागलपुर में एनएच-80 पर एक बारात गाड़ी पर बगल से गुजर रहा ट्रक पलट गया. इस हादसे में छह बारातियों की मौत हो गई. वहीं तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गए. बताया जाता है कि मुंगेर से एक बारात भागलपुर के पीरपैंती जा रही थी. इसी दौरान हादसा हो गया. घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े. वहीं पुलिस को भी सूचना दे दी गई. 

Advertisement

एजेंसी से मिली जानकारी के अनुसार आनन फानन में सभी घायलों को भागलपुर के जेएलएनएमसीएच पहुंचाया गया. तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. यह घटना सोमवार की रात लगभग 11 बजे की के करीब हुई. बताया जाता है कि जो गाड़ी हादसे का शिकार हुई. उसके साथ वाले वाहन को भी आंशिक क्षति पहुंची है. बताया जाता है कि बारात मुंगेर से पीरपैंती जा रही थी. इसी दौरान एनएच पर हादसा हुआ है.

काफी मशक्कत से निकाला गया शव
घटना की सूचना मिलते ही बारात की दूसरी गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई. गनीमत रही कि दूल्हे की गाड़ी के साथ हादसा नहीं हुआ. एक्सीडेंट के बाद देर रात मौके पर अफरा-तफरी का महौल था. काफी मशक्कत के बाद ट्रक के अंदर दबे लोगों को बाहर निकाला गया. ट्रक से दब जाने के कारण गाड़ी में बैठे लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement