बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में सोमवार को तीन बच्चे बूढ़ी गंडक नदी में नहाने के दौरान लापता हो गए. घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया और स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बच्चों की तलाश शुरू कर दी है.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक थानाध्यक्ष संजीव मौर्य ने बताया कि तीनों बच्चे नहाने के लिए बूढ़ी गंडक नदी गए थे, लेकिन तेज धार में बह जाने के कारण वो लापता हो गए. जैसे ही सूचना मिली, स्थानीय गोताखोरों को मौके पर लगाया गया और सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया.
उन्होंने कहा, 'बच्चों की तलाश के लिए गोताखोरों को लगाया गया है, लेकिन अब तक उनका कुछ पता नहीं चल पाया है. हमने राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) को भी मदद के लिए बुलाया है. SDRF की टीम मंगलवार को तलाशी अभियान में शामिल होगी.
लापता बच्चों की पहचान अंजलि कुमारी (9 वर्ष), नंदनी कुमारी (10 वर्ष) और चमचम कुमार (6 वर्ष) के रूप में हुई है. तीनों एक ही गांव के रहने वाले हैं और आपस में दोस्त बताए जा रहे हैं.
घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है. परिजन और ग्रामीण नदी किनारे बेसब्री से बच्चों के मिलने की उम्मीद में इंतजार कर रहे हैं. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वो अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी तरह की जानकारी तुरंत पुलिस को दें.
प्रशासन का कहना है कि तलाशी अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक बच्चों का कोई सुराग नहीं मिल जाता. घटना के बाद से पूरे इलाके में दुख और चिंता का माहौल है.
aajtak.in