Mahindra THAR 5-डोर का इंतज़ार करने वालों को झटका! SUV के लॉन्च को लेकर आई बड़ी ख़बर

Mahindra Thar के 5-डोर वर्जन का इंतजार लंबे समय से हो रहा है. अब तक कई बार इस एसयूवी को टेस्टिंग के दौरान भी स्पॉट किया गया था. लेकिन अब कंपनी ने इसके लॉन्च को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है, जिसने Maruti Jimny की राह को और भी आसान कर दिया है.

Advertisement
Mahindra Thar Mahindra Thar

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 मई 2023,
  • अपडेटेड 9:10 AM IST

Mahindra Thar अपने सेग्मेंट की सबसे लोकप्रिय ऑफरोडिंग एसयूवी है, और इसके 5-डोर वर्जन का इंतज़ार देश भर में कई लोग लंबे समय से कर रहे हैं. अब तक कई बार अलग-अलग मौकों पर पांच दरवाजों वाली महिंद्रा थार (Mahindra Thar 5-Door) को टेस्टिंग के दौरान भी स्पॉट किया गया है. जितनी बार ये एसयूवी सड़क पर दिखती उतनी बार फैंस के दिलों में इसकी सवारी के अरमान और प्रबल हो जाते. लेकिन अब इसकी लॉन्च को लेकर एक बड़ी ख़बर आई है, बताया जा रहा है कि कंपनी इसे इस साल नहीं बल्कि अगले साल बाजार में उतारेगी. 

Advertisement

महिंद्रा थार के 5-डोर वर्जन को लेकर अब तक कई रिपोर्टें सामने आती रही हैं. कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया था, कि इसे इसी साल बाजार में लॉन्च किया जाएगा. लेकिन आखिरकार कंपनी ने इन सभी कयासों पर पूर्ण विराम लगाते हुए यह साफ कर दिया है कि इस एसयूवी के लिए अभी और इंतज़ार करना होगा. 

महिंद्रा के कार्यकारी निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (ऑटो और फार्म सेक्टर) राजेश जेजुरिकर ने कहा कि, थार 5-डोर को कैलेंडर वर्ष 23 में लॉन्च नहीं किया जाएगा, उन्होंने कहा कि इसे अगले साल यानी कि 2024 में लॉन्च किया जाएगा. जेजुरिकर ने यह बात महिंद्रा के Q4 और FY23 के वित्तीय परिणामों की घोषणा के दौरान मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा. 

Maruti Jimny की राह हुई आसान: 

Advertisement

भारत में अक्टूबर 2020 में लॉन्च हुई Mahindra Thar के मौजूदा 3-डोर वर्जन की भारी डिमांड है. हाल ही में कंपनी ने इसके किफायती RWD वेरिएंट को भी बाजार में लॉन्च किया था. THAR 5-डोर को लेकर कंपनी के इस फैसले ने Maruti Jimny का रास्ता तकरीबन और आसान कर दिया है. मारुति सुजुकी भी अपने Jimny के 5-डोर वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. जिसे जून के पहले सप्ताह में लॉन्च किया जाएगा. इन दोनों एसयूवी को एक दूसरे के प्रमुख प्रतिद्वंद्वी के तौर पर देखा जा रहा है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement