65 हजार में नई स्कूटी लॉन्च, एक बार चार्ज करो- 65 KM तक चलाओ

यह इंटरनेट कनेक्टेड इलेक्ट्रिक स्कूटर है. BattRE ने इस इंटरनेट कनेक्टेड स्कूटर को अमेरिकी कंपनी Aeris Communications की पार्टनरशिप में डिवेलप किया है.

Advertisement
कम कीमत में शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर कम कीमत में शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 मई 2020,
  • अपडेटेड 2:15 PM IST
  • कंपनी ने बताया कि यह इंटरनेट कनेक्टेड इलेक्ट्रिक स्कूटर है
  • कंपनी के मुताबिक फुल चार्ज होने में 2.5 घंटे का समय लगता है

भारतीय बाजार में लॉकडाउन के बीच एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च हुआ है. जयपुर आधारित इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर स्टार्ट-अप BattRe ने सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर gps:ie इस लॉन्च किया है. कंपनी इन स्कूटर का नाम BattRe gps:ie दिया है. 

इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप BattRE Electric Mobility का कहना है कि भारत में लोग इलेक्ट्रिक स्कूटी खरीदना चाहते हैं कि लेकिन महंगी होने की वजह से दूरी बना लेते हैं. इसलिए कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 64,990 रुपये (एक्स शोरूम) रखी है.

Advertisement

इंटरनेट कनेक्टेड स्कूटर
कंपनी ने बताया कि यह इंटरनेट कनेक्टेड इलेक्ट्रिक स्कूटर है. BattRE ने इस इंटरनेट कनेक्टेड स्कूटर को अमेरिकी कंपनी  Aeris Communications की पार्टनरशिप में डिवेलप किया है. Aeris Communications का हेडऑफिस सैन जोस कैलिफोर्निया में है. 

इसे पढ़ें: अब चीनी कंपनियों को US से निकालने की तैयारी, डिलिस्टिंग बिल पास!

पावर स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो BattRe gps:ie में BLDC हब मोटर लगी हुई है जो एक 48V 24 Ah लीथियम बैटरी के साथ आती है और इसकी रेंज सिंगल चार्ज पर 65 km है. कंपनी के मुताबिक फुल चार्ज होने में 2.5 घंटे का समय लगता है. स्कूटर का वजन 60 किलोग्राम का है. 

कंपनी ने इसके फ्रंट और रियर में हाइड्रॉलिक फॉर्क दिए हैं. इसमें ट्यूबलेस टायर मिलते हैं. स्कूटर में एलईडी हेडलैम्प, रिसर्व मोड, की-लेस इग्निशन और एंटी-थेफ्ट अलार्म जैसे फीचर्स भी हैं. 

Advertisement

इसे भी पढ़ें: BMW की ये दो दमदार बाइक्स लॉन्च, कीमत लग्जरी कार से भी अधिक

इन राज्यों में बिक्री शुरू

BattRE gps:ie इलेक्ट्रिक स्कूटर देशभर में कंपनी के 50 से ज्यादा डीलरशिप्स पर उपलब्ध है. ये स्कूटर शॉपिंग वेबसाइट अमेजन पर भी उपलब्ध है. डीलरशीप तमिलनाडु, महाराष्ट्र आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, गुजरात और यूपी सहित कई राज्य में उपलब्ध हैं. 

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक सिम कार्ड इंटीग्रेटेड है, जिसके माध्यम से स्मार्ट व्हीकल फंक्शन्स को फोन पर ऑफिशल ऐप से ऐक्सेस किया जा सकता है. स्कूटर में जीपीएस ट्रेसिंग, रिमोट इम्मोबिलाइजेशन, ड्राइवर बिहेवियर रिपोर्ट्स, ट्रिप रिपोर्ट्स, जियोफेंस, डिवाइस मैनेजमेंट और सिक्योर पार्क जैसे फीचर्स हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement