Hyundai Aura का फर्स्ट लुक जारी, 19 दिसंबर को इस सेडान से उठेगा पर्दा

हुंडई ने अपनी आने वाली कार ऑरा (Aura) का स्केच जारी कर दिया है. फर्स्ट लुक में हुंडई की यह कार शानदार दिख रही है.

Advertisement
12 नवंबर 2019 को इस कार का टीजर हुआ था जारी  12 नवंबर 2019 को इस कार का टीजर हुआ था जारी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:23 PM IST

  • यह नई कार फ्रंट से काफी हद तक ग्रैंड आई10 नियोस जैसी होगी
  • हुंडई इस सेडान की कीमत 6 से 10 लाख रुपये के बीच रख सकती है
  • अगले साल के शुरुआती महीनों में हुंडई की इस कार की लॉन्चिंग संभव

हुंडई ने अपनी आने वाली कार ऑरा (Aura) का स्केच जारी कर दिया है. फर्स्ट लुक में हुंडई की यह कार शानदार दिख रही है. खबरों के मुताबिक 19 दिसंबर को चेन्नई के महाबलिपुरम में प्रीव्यू होना है, जबकि इसकी लॉन्चिंग अगले साल फरवरी में हो सकती है. कंपनी के मुताबिक हुंडई ऑरा की डिजाइन स्पोर्टी, फ्यूचरिस्टिक और प्रोग्रेसिव है.

Advertisement

फर्स्ट लुक पर गौर करें तो इस कार के प्रपोर्शन, आर्किटेक्चर, स्टाइलिंग और टेक्नॉलजी पर खास फोकस दिया गया है. उम्मीद की जा रही है कि हुंडई इस सेडान की कीमत साढ़े 5 लाख से 9 लाख रुपये के बीच रख सकती है.

अगले साल लॉन्च होगी यह कार

दरअसल कंपनी ने 12 नवंबर 2019 को इस कार का टीजर जारी किया था. खबरों के मुताबिक, 2020 ऑरा सेडान कार Hyundai Aura में लेदर से रैप किया स्टीयरिंग व्हील होगा. साथ ही पीछे की सीट काफी आरामदायक होगी. इसमें क्रोम डोर हैंडल, LED इन्सर्ट के साथ सी आकार की हेडलैम्प, 15 इंच एलॉय व्हील हो सकते हैं.

बीएस6 नार्म्स के साथ होगी यह नई कार 

हुंडई ऑरा भारत की पहली ऐसी सेडान कार होगी, जो बीएस6 टर्बो चार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली है. इसमें नए डायमंड कट अलॉय वील्ज दिए गए हैं. हुंडई ऑरा में 1.2-लीटर वाला पेट्रोल और डीजल इंजन मिलेगा, जो 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स के साथ होगा. हालांकि 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा.

Advertisement

ग्रैंड आई10 नियोस से मिलता-जुलता लुक

स्केच को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि यह नई कार फ्रंट से काफी हद तक ग्रैंड आई10 नियोस जैसी दिखने में होगी. नियोस की तरह इसमें भी केसकेडिंग फ्रंट ग्रिल, इंटीग्रेटेड बुमेरंग शेप डीआरएल, ट्राइंग्युलर फॉग लैम्प, प्रोजेक्टर हैडलैम्प और मस्क्युलर बोनट हैं.

भारतीय बाजार में हुंडई की इस सेडान की टक्कर मारुति डिजायर, होंडा अमेज, टाटा टिगोर और रेनॉ की आने वाली सब-कॉम्पैक्ट सेडान कार से होगी. कार में ऑटोमैटिक क्लाइमेंट कंट्रोल सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, रीयर एसी वेंट्स, इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन और हाइट एडजस्टमेंट के साथ ड्राइवर की सीट लगी होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement