होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) जल्द ही घरेलू बाजार में अपनी मशहूर स्कूटर Honda Activa 125 के नए स्मार्ट मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. इस स्कूटर के लॉन्च से पहले ही इंटरनेट पर इसके डिटेल्स लीक हो गए हैं. जैसा कि कंपनी ने कुछ दिनों पहले Activa 6G को नए Smart-Key के साथ बाजार में लॉन्च किया था वैसे ही Activa 125 को भी अपडेट किए जाने की उम्मीद है.
Activa 125 H-Smart में क्या होगा ख़ास:
लीक हुए डिटेल्स से पता चल रहा है कि कंपनी इस स्कूटर को भी स्मार्ट-चाबी (Smart-Key) से लैस करेगी. ये स्मार्ट-की स्कूटर के ऑपरेशन को काफी आसान बनाएगा जैसे कि, चालक एक बटन से ही स्कूटर को लॉक/अनलॉक कर सकेगा. इसके अलावा फ्यूल-लिड को भी 2 मीटर की दूरी से ही ऑपरेट किया जा सकेगा. यदि स्कूटर को आप कहीं पार्किंग में पार्क कर देते हैं और उसे ढूंढ़ने में परेशानी हो रही है तो स्मार्ट-चाबी से बटन दबाते ही स्कूटर के इंडिकेटर्स ब्लिंक करने लगेंगे, जैसा कि आपको कारों में देखने को मिलता है.
इसमें स्मार्ट स्टार्ट सिस्टम भी मिलता जो आपको स्कूटर को केवल एक पुश और बटन के प्रेस के साथ चालू करने की सुविधा देगा. इसके अलावा स्मार्ट सेफ तकनीक स्कूटर को और भी सुरक्षित करेगी. जैसे ही इसका स्मार्ट-की स्कूटर से लगभग 2 मीटर दूर होगा, इस स्थिति में स्कूटर ऑटोमेटिक लॉक हो जाएगा. इसके अलावा, एलईडी हेडलाइट, कंसोल में डिजिटल इनसेट और साइड स्टैंड कट-ऑफ को भी पिछले मॉडल से लिए जा सकते हैं.
जैसा कि लीक हुए इमेज में देखने को मिल रहा है, संभव है कि कंपनी Activa 125 H-Smart के डिज़ाइन में कोई बदलाव न करे. ये स्टैंडर्ड मॉडल जैसा ही रहने की उम्मीद है. इसमें वैसे ही हेडलाइट, फ्रंट एप्रॅन पर टर्न इंडिकेटर्स, ग्रैब रेल के साथ सिंगल पीस सीट और चंकी साइड पैनल्स देखने को मिलेंगे. इसलिए इसके डिजाइन में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया जाएगा.
रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इस स्कूटर में मौजूदा 124cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त इंजन का इस्तेमाल करेगी, जो कि स्टैंडर्ड मॉडल में भी दिया जाता है. ये इंजन 8.18bhp की पावर और 10.3Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें साइलेंट स्टार्ट और आइडियल स्टॉप तकनीक का भी लाभ मिलेगा. 125 सेग्मेंट में ये स्कूटर काफी मशहूर है और अब इसे और भी स्मार्ट किया जाएगा.
क्या होगी कीमत:
हालांकि लॉन्च से पहले इस स्कूटर की कीमत के बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि नए अपडेट्स के बाद इसकी कीमत थोड़ी बढ़ सकती है. मौजूदा Honda Activa 125 की कीमत 77,743 रुपये से शुरू होकर टॉप मॉडल के लिए 84,916 रुपये तक जाती है. फिलहाल कंपनी ने इस स्कूटर के लॉन्च की तारीख के बारे में अभी कोई जानकारी साझा नहीं की है.
aajtak.in