MP- गर्मी से राहत पाने के लिए डॉक्टर का गजब नुस्खा, Maruti Alto कार पर किया गोबर का लेप

मध्य प्रदेश के सागर जिले के रहने वाले डा. सुशील ने अपनी Maruti Alto 800 पर गाय के गोबर का लेप लगाया है. डा. का दावा है कि इससे कार के केबिन का तापमान काफी कम हो जाता है और भीषण गर्मी में भी AC के इस्तेमाल की जरूरत नहीं होती है.

Advertisement
Maruti Alto पर लगाया गाय के गोबर का लेप. Pic: ANI Maruti Alto पर लगाया गाय के गोबर का लेप. Pic: ANI

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 6:53 PM IST

एमपी के सागर जिले में गर्मी से परेशान एक डॉक्टर ने इससे बचने का देशी नुस्खा निकाला है, गर्मी से राहत के लिए उन्होंने अपनी कार पर गाय के गोबर का लेप कर लिया है, अब डॉक्टर साहब जिस गली से निकलते है उनकी वहां चर्चा शुरू हो जाती है। दरअसल जरुआखेड़ा आरोग्यं सेतु स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ है, होम्योपैथिक पद्धति से इलाज करने डॉक्टर सुशील सागर अब जहां से भी अपनी इस गाड़ी को लेकर निकलते हैं तो लोग इसकी चर्चा करना शुरू कर देते हैं.  

Advertisement

डॉक्टर का दावा है गाय के गोबर का लेप करने से हीटिंग कम होती है अंदर से यह कूल बना रहता है। सुशील सागर शहर में तिलक गंज के रहने वाले हैं और अपनी मारुति अल्टो 800 से सफर करते हैं इन दिनों पारा 41 डिग्री तक पहुंच गया है और लोग गर्मी से परेशान हो रहे हैं गर्मी से राहत पाने के लिए उन्होंने यह तरीका निकाला है. सुशील सागर पिछले 10 सालों से होम्योपैथिक पद्धति से इलाज कर रहे हैं. 

अपनी Maruti Alto कार के साथ डा. सुशील सागर

गाड़ी का लेप करने वाले डॉ सुशील सागर बताते हैं की इसकी वजह से सूर्य की सीधी किरणें कार के चद्दर पर नहीं पड़ती हैं उसके ऊपर गोबर की एक लेयर बन जाती है जो उनको सोख लेती हैं गाड़ी के अंदर का टेंपरेचर भी कूल बना रहता है अगर आप ऐसी चलाते हैं तो बहुत अच्छी कूलिंग होती है. इससे कोई नुकसान भी नहीं होता वाहन के लिए.

जानकार बताते हैं कि कार के ऊपर गोबर लगाने से वह बाहरी वातावरण से आ रही उष्मा को अंदर नहीं आने देगा. इससे कार के अंदर ठंडक बनी रहेगी. आज भी ग्रामीण इलाकों में गोबर को घरों के फर्श और दीवारों पर लगाया जाता है, जिससे घर सर्दी में गर्म और गर्मी में ठंडा बना रहता है.

रिपोर्ट: शिवा पुरोहित, सागर- मध्य प्रदेश

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement