कितनी बनेगी Tesla कार पर EMI... क्या मुंबई से सस्ती मिल रही दिल्ली में Model Y? जानें पूरी डिटेल

Tesla Model Y को कंपनी ने दो अलग-अलग वेरिएंट में पेश किया है. इसके बेस मॉडल को कंपनी ने रियल व्हील ड्राइव (RWD) नाम दिया है और हायर वेरिएंट को लांग-रेंज रियर व्हील ड्राइव (LR-RWD) नाम दिया है. इसके अलावा अलग-अलग कलर ऑप्शन के लिहाज से ये कार तकरीबन 1.85 लाख रुपये तक महंगी है.

Advertisement
Tesla Model Y को दो वेरिएंट में पेश किया गया है. Photo: Tesla Tesla Model Y को दो वेरिएंट में पेश किया गया है. Photo: Tesla

अश्विन सत्यदेव

  • नई दिल्ली,
  • 16 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 11:08 AM IST

Tesla Model Y Variants Price & EMI: एलन मस्क की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला ने आखिरकार लंबे इंतजार के बाद भारतीय बाजार में एंट्री कर ली है. बीते कल टेस्ला ने आधिकारिक तौर पर मुंबई के बांद्र कुर्ला कॉम्प्लेक्स में अपने पहले शोरूम के शुरुआत की. इसके साथ ही कंपनी ने अपनी पहली कार के तौर पर 'Model Y' को भी लॉन्च किया. दुनिया भर में अपने परफॉर्मेंस और तकनीक के लिए मशहूर इस इलेक्ट्रिक कार की शुरुआती कीमत 59.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. 

Advertisement

टेस्ला इंडिया ने अपनी इस कार की बुकिंग फिलहाल 3 शहरों दिल्ली, मुंबई और गुरुग्राम के लिए शुरू की है. अलग-अलग स्टेट में रजिस्ट्रेशन के आधार पर कारों की कीमत में भी अंतर देखने को मिल रहा है. मुंबई के मुकाबले टेस्ला मॉडल वाई दिल्ली में सस्ती है, हालांकि गुरुग्राम में इसकी ऑन-रोड कीमत और भी ज्यादा है. इस कार को ऑल-ब्लैक और ब्लैक-एंड-व्हाइट कलर इंटीरियर के साथ पेश किया गया है. तो आइये देखें नई Tesla Modely Y के लिए दिल्ली, मुंबई और गुरुग्राम में कितने रुपये खर्च करने होंगे. 

Tesla Model Y कुल 6 कलर ऑप्शन में आ रही है. Photo: REUTERS/Francis Mascarenhas

Tesla Model Y के बैटरी-पैक और कलर वेरिएंट

सबसे पहले यह जान लीजिए कि टेस्ला मॉडल वाई को दो वेरिएंट में पेश किया गया है. जिसमें बेस मॉडल को कंपनी ने रियल व्हील ड्राइव (RWD) नाम दिया है और हायर वेरिएंट को लांग-रेंज रियर व्हील ड्राइव (LR-RWD) नाम दिया है. इन दोनों वेरिएंट में बैटरी पैक और ड्राइविंग रेंज का बड़ा फर्क है, इसका RWD वेरिएंट सिंगल चार्ज में 500 किमी और लांग रेंज वर्जन 622 किमी की ड्राइविंग रेंज देता है. ये कार कुल 6 एक्सटीरियर और 2 इंटीरियर कलर ऑप्शन में आती है. 

Advertisement

पसंदीदा कलर पर मोटी रकम खर्च

चूंकि ये कार कई अलग-अलग एक्सटीरियर कलर ऑप्शन में आती है तो इसके लिए केवल स्टील्थ ग्रे को छोड़कर बाकी हर रंग के लिए ग्राहकों को उंची कीमत चुकानी होगी. जो कि सबसे कम पर्ल व्हाइट के लिए 95,000 रुपये से लेकर सबसे ज्यादा अल्ट्रा रेड के लिए तकरीबन 1.85 लाख रुपये तक जाती है. ये कार स्टील्थ ग्रे, पर्ल व्हाइट मल्टी-कोट, डायमंड ब्लैक, ग्लेशियर ब्लू, क्विक-सिल्वर और अल्ट्रा रेड बॉडी कलर में आती है. इसके अलावा इसके केबिन को भी दो कलर ऑप्शन (ऑल-ब्लैक और ब्लैक-एंड-व्हाइट) में पेश किया गया है, जिसके वजह से कीमतें बदल जाती हैं.

Tesla Model Y को दो अलग-अलग इंटीरियर केबिन के साथ पेश किया गया है. Photo: Reuters/Francis Mascarenhas

दिल्ली, मुंबई और गुरुग्राम में बेस (RWD) कलर-वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत

Tesla Model Y RWD दिल्ली मुंबई गुरुग्राम
स्टील्थ ग्रे 61,06,690  61,07,190 66,76,831 
पर्ल व्हाइट मल्टी-कोट 62,02,640  62,03,140 67,81,829 
डायमंड ब्लैक  62,02,640  62,03,140 67,81,829
ग्लेशियर ब्लू  62,32,940 62,33,440 68,14,986
क्विकसिल्वर 62,93,540 62,94,040 68,81,300
अल्ट्रा रेड  62,93,540  62,94,040  68,81,300

नोट: इंटीरियर कलर के अनुसार कारों की कीमत भी भिन्न है. यहां पर ऑल-ब्लैक कलर इंटीरियर वाले वेरिएंट की कीमत दी गई है. 

ऑन रोड कीमत में क्या-क्या है शामिल?

बता दें कि, दिल्ली में इसके एंट्री लेवल मॉडल RWD (स्टील्थ ग्रे कलर) वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 59,89,000 रुपये है. वहीं इसकी ऑन-रोड कीमत 61,06,690 रुपये हो जाती है. जिसमें 2,92,818 रुपये जीएसटी, 59,890 रुपये TCS, एडमिनिस्ट्रेशन एंड सर्विस चार्ज के तौर 50,000 रुपये, एस्टीमेटेड रोड टैक्स 7,000 रुपये और फास्टैग के लिए 800 रुपये शामिल है. यदि आप कोई अन्य बॉडी कलर या इंटीरियर कलर का चुनाव करते हैं तो ये कीमत बदल जाएगी.

Advertisement

Tesla Model Y के लांग रेंज कलर-वेरिएंट की दिल्ली, मुंबई और गुरुग्राम में ऑन-रोड कीमत: 

Tesla Model Y LR RWD  दिल्ली मुंबई  गुरुग्राम
स्टील्थ ग्रे  69,14,690  69,15,590  75,61,021
पर्ल व्हाइट मल्टी-कोट  70,10,640 70,11,140 76,66,019
डायमंड ब्लैक 70,10,640 70,11,140 76,66,019
ग्लेशियर ब्लू  70,40,940  70,41,440 76,99,176
क्विकसिल्वर 71,01,540 71,02,440   77,65,490
अल्ट्रा रेड  71,01,540  71,02,440 77,65,490

कितनी बनेगी Tesla Model Y की EMI

टेस्ला की पहली इलेक्ट्रिक कार खरीदने की चाहत तकरीबन हर कार लवर की है, लेकिन इसकी उंची कीमत इसकी मासिक किस्त (EMI) को भी उतना ही तगड़ा बनाती है. हालांकि ये इस बात पर निर्भर करता है कि ग्राहक कितना डाउन पेमेंट देता है और कितनी रकम लोन (Loan) कैटेगरी में जाती है. कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट पर कार के ऑटो लोन का कैल्कुलेटर दिया गया है, जिसके आधार पर रियर-व्हील ड्राइव वेरिएंट की ईएमआई 1,14,088 रुपये और लांग रेंज वेरिएंट के लिए आपको हर महीने 1,29,184 रुपये चुकाने होंगे. यहां ध्यान देना जरूरी है कि EMI का ये फिगर उस स्थिति में लागू होगा जब ग्राहक 6,10,669 रुपये बतौर डाउन पेमेंट देगा और किस्त 60 महीने चलेगी. इसमें 9% की दर से ऑटो लोन जोड़ा गया है. 

कितने में बुक कर सकते हैं Tesla कार

कंपनी ने इसकी ऑफिशियल बुकिंग भी शुरू कर दी है. इसके लिए ग्राहक कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं. यहां पर आप अपने पसंदीदा कलर-वेरिएंट के आधार पर कार की बुकिंग कर सकते हैं. इसके लिए आपको 22,220 रुपये बतौर बुकिंग अमाउंट जमा करना होगा. कार की बुकिंग के लिए आपको वेबसाइट पर नाम, पता और पैन-कार्ड इत्यादि जैसी बेसिक जानकारी दर्ज करनी होगी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement