ओवरटेक का यह तरीका जानलेवा! एक्सपर्ट ड्राइवर भी कर जाते हैं गलतियां

Road Safety Tips: देश में बड़ी संख्या में सड़क दुर्घटनाओं में लोग अपनी जान गंवाते हैं. इसके पीछे सबसे बड़ी वजह गलत ड्राइविंग मानी जाती है. ओवरटेकिंग के दौरान भी कई दुर्घटनाएं होती हैं. ऐसे में ओवरटेकिंग करते वक्त ड्राइवर को सड़क की स्थिति से लेकर उसके आगे पीछे चल रहे वाहनों की स्पीड पर ध्यान देना चाहिए.

Advertisement
Overtaking tips ( Pic credit: Getty) Overtaking tips ( Pic credit: Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:24 PM IST

Road Safety Tips: सड़कों पर सबसे ज्यादा दुर्घटनाएं ओवरटेकिंग के दौरान होती है. एक्सपर्ट वाहन चालक भी ऐसा करते वक्त गलत तरीका अपनाते नजर आते हैं. इसका खामियाजा उन्हें भुगतना भी पड़ता है. एक तो बहुत जरूरी न हो तो आपको ओवरटेकिंग नहीं करना चाहिए. अगर आप किन्हीं जरूरी परिस्थितियों में ऐसा कर रहे हैं तो कुछ टिप्स फॉलों करना चाहिए, जिसकी मदद से आप सेफ ओवरटेकिंग की प्रकिया को अंजाम दे सकते हैं.

Advertisement

सड़कों की स्थिति पर ध्यान रखें

ओवरटेकिंग करते वक्त सभी परिस्थितियों पर नजर डाल लें. सड़क की स्थिति भी एक बार देख लें. संकरी सड़कों और पुल पर ओवरटेक करने की कोशिश बिल्कुल न करें. प्रतिबंधित जगहों पर ऐसा करने की सोचें भी नहीं. ऐसा करने पर आप खुद को एक बड़े खतरे में डाल सकते हैं.

सिंगल रोड पर ओवरटेकिंग करते वक्त बरतें ये सावधानी

सिंगल सड़क पर ओवरटेकिंग करना सबसे खतरे वाला काम होता है. इस सड़क पर दोनों तरफ से ट्रैफिक आ रहा होता है.  ऐसे रास्ते पर ओवरटेकिंग करते वक्त बेहद सावधानी बरतनी चाहिए. किसी कारणवश अगर आप ओवरटेकिंग कर रहे हैं तो एक बार पीछे वाले वाहनों की स्पीड पर नजर डाल लें. फिर सामने वाले वाहन से थोड़ी दूरी बनाते हुए ओवरटेक करें. इस दौरान ये जरूर देख लें कि सामने से कोई अन्य गाड़ी तो नहीं आ रही है. इसके बाद ही अपने वाहन की स्पीड बढ़ाए.

Advertisement

ओवरटेकिंग के वक्त गाड़ी के गियर से छेड़छाड़ न करें

जब सड़क और यातायात की स्थिति आपको ओवरटेक करने की अनुमति दे तभी ऐसा करें. इस दौरान गाड़ी के गियर को शिफ्ट न करें. स्टीयरिंग पर अपना कंट्रोल रखें और जल्द से जल्द अपने ओवरटेकिंग टास्क को पूरा कर लें. 

हाई स्पीड में चल रहे वाहन को ओवरटेक ना करें

अगर आपके सामने कोई ऐसी गाड़ी जा रही है जिसकी स्पीड आपकी गाड़ी ज्यादा है तो ओवरटेक करने की बिल्कुल भी कोशिश न करें. ओवरटेक करने के लिए ज्यादा गति पर अपना वाहन को चलाना आपके लिए खतरा भरा हो हो सकता है. सुरक्षित ड्राइविंग के लिए आराम से गाड़ी चलाएं.

हमेशा दाहिनी ओर से ओवरटेक करें

मौज-मस्ती के लिए अनावश्यक दौड़-भाग से बचना चाहिए. ओवरटेक करते समय कभी भी तेज न करेंं. केवल दाहिनी ओर ओवरटेक करें, जब तक आपके सामने वाले चालक ने यह संकेत न दिया हो कि वह दाहिनी ओर मुड़ रहा है.  किसी कोने या चौराहे या मोड़ के आसपास ओवरटेक न करें.

अन्य व्यक्तियों द्वारा दिए गए "आगे बढ़ो" संकेतों से सावधान रहें

चालक के अलावा अन्य व्यक्तियों द्वारा दिए गए "आगे बढ़ो" संकेतों से सावधान रहें. ओवरटेक तभी करें जब कोई वाहन न आ रहा हो और जब आगे पर्याप्त जगह हो. रात के समय ओवरटेक करना ज्यादा खतरनाक होता है, यह ध्यान रखें.

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement