Okaya Faast F3: आ रही है एक और किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर, 10 फरवरी को होगी लॉन्च

Okaya Faast F3 में कंपनी डुअल बैटरी पैक के साथ स्विचेबल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रही है, जो कि इसकी बैटरी लाइफ को बेहतर करने में मदद करेगा. ये स्कूटर सिंगल चार्ज में 125 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देगा.

Advertisement
Okaya Faast F3 Electric Scooter Okaya Faast F3 Electric Scooter

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:11 AM IST

इलेक्ट्रिक स्कूटर सेग्मेंट में जल्द ही एक नए प्लेयर की एंट्री होने जा रही है. बैटरियों के निर्माण और बिक्री के लिए मशहूर Okaya जल्द ही बाजार में अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Faast F3 को लॉन्च करेगी. कंपनी द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आगामी 10 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा. ये कंपनी के व्हीकल पोर्टफोलियो की चौथी इलेक्ट्रिक स्कूटर होगी. 

Advertisement

डुटल बैटरी सेटअप के साथ आने वाली इस स्कूटर में कंपनी 3.5 kWh की क्षमता का लिथियम बैटरी इस्तेमाल कर रही है. 1200 W के इलेक्ट्रिक मोटर से लैस इस स्कूटर में स्विचेबल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा रहा है, जो कि इसकी बैटरी लाइफ को बेहतर करने में मदद करेगा. Okaya Faast F3 में कंपनी एडवांस फीचर्स और तकनीक को शामिल करेगी. 

ड्राइविंग रेंज: 

ये ओकाया के Faast रेंज में चौथा मॉडल होगी, इससे पहले कंपनी Faast F4, F2T और F2B को पेश कर चुकी है. हालांकि अभी कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के ड्राइविंग रेंज के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि, ये इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में तकरीबन 125 किलोमीटर तक का रेंज देगी. इस स्कूटर से जुड़ी अन्य तकनीकी जानकारियों के बारे में लॉन्च के वक्त बताया जाएगा. 

Advertisement

कंपनी का मौजूदा स्कूटर Faast F4 भी डुअल LFP बैटरी पैक के साथ आता है. कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर सिंगल चार्ज में 140 से 160 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देता है. इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है, जिससे इसकी बैटरी महज 5 से 6 घंटे में ही फुल चार्ज हो जाती है. इसके अलावा तीन राइडिंग मोड्स भी दिए गए हैं, जिसमें इको, सिटी और स्पोर्ट शामिल हैं. इसकी टॉप स्पीड 60 से 70 किलोमीटर प्रतिघंटा है. कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम और LED लाइट्स से सजे इस स्कूटर की कीमत 1.14 लाख रुपये से शुरू होती है. 

इनसे है मुकाबला: 

बाजार में आने के बाद Okaya Faast F3 का मुकाबला ओकिनावा, ओला एस1 एयर, टीवीएस आईक्यूब और बजाज चेतक जैसे मॉडलों से होगा. पिछले कुछ सालों में देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर सेग्मेंट में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है, ज्यादातर वाहन निर्माता कंपनियां एक से बढ़कर एक मॉडलों को पेश कर रही हैं. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि Okaya के इस स्कूटर में अन्य कौन से फीचर्स शामिल किए जाते हैं. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement