फेस्टिव सीजन में बिक गए 28 लाख से ज्यादा वाहन! 4.85 लाख से ज्यादा लोगों ने खरीदी नई कार

Vehicle Sales in October: फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के अनुसार बीते अक्टूबर में फेस्टिव सीजन के मौके पर टू व्हीलर, थ्री व्हीलर, कमर्शियल वाहन(CV), पैसेंजर वाहन(PV) और ट्रैक्टर की बिक्री में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है.

Advertisement
Car Car

अतुल तिवारी

  • नई दिल्ली,
  • 07 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:49 PM IST

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) ने अक्टूबर 2024 में टू व्हीलर, थ्री व्हीलर, कमर्शियल वाहन(CV), पैसेंजर वाहन(PV) और ट्रैक्टर की बिक्री के आंकड़े जारी किए है. जिसके मुताबिक अक्टूबर 2024 में नवरात्रि से लेकर दिवाली के दौरान पिछले अक्टूबर 2023 के मुकाबले देशभर में 32.14 प्रतिशत तो गुजरात में 33.39 प्रतिशत वाहनों की बिक्री में इजाफा दर्ज किया गया है.

Advertisement

एक तरह से कहे तो अक्टूबर 2023 के मुकाबले अक्टूबर 2024 में ऑटोमोबाइल क्षेत्र में तेजी देखी गई है. अक्टूबर 2023 में देशभर में 21,43,929 वाहनों की बिक्री/ रजिस्ट्रेशन हुआ था, जो अक्टूबर 2024 में बढ़कर 28,32,944 तक जा पहुंचा, जिसका मतलब है की, देशभर में वाहनों की बिक्री नवरात्रि से दिवाली के समय में पिछले साल के मुकाबले इस साल 32.14 प्रतिशत अधिक दर्ज की गई है. 

गुजरात की बात करें तो ये वृद्धि अक्टूबर 2023 के मुकाबले अक्टूबर 2024 में 33.39 प्रतिशत दर्ज की गई है. जिनमें अक्टूबर 2023 में 2,20,624 के सामने अक्टूबर 2024 में 2,94,296 वाहनों की बिक्री/ रजिस्ट्रेशन शामिल है.

दोपहिया-तिपहिया ने भी पकड़ी रफ्तार:

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन द्वारा टू व्हीलर, थ्री व्हीलर, कमर्शियल वाहन(CV), पैसेंजर वाहन(PV) और ट्रैक्टर की ब्रिकी के जारी आंकड़ों के मुताबिक टू व्हीलर की बात करे तो देशभर में अक्टूबर 2023 में 15,14,634 के मुकाबले अक्टूबर 2024 में 20,65,095 टू व्हीलर की बिक्री हुई है, जो की पिछली बार के मुकाबले 36.34 प्रतिशत अधिक है. गुजरात में यही वृद्धि 40.64 प्रतिशत दर्ज हुई है, जिनमें अक्टूबर 2023 में 1,49,407 के मुकाबले अक्टूबर 2024 में 2,10,121 टू व्हीलर शामिल है.

Advertisement

अक्टूबर 2024 में देशभर में 1,10,221 थ्री व्हीलर की बिक्री हुई थी, जो 11.45 प्रतिशत बढ़कर अक्टूबर 2024 में 1,22,846 जा पहुंची है. गुजरात की बात करे तो थ्री व्हीलर की बिक्री में 40,97 प्रतिशत वृद्धि दर्ज हुई है. अक्टूबर 2023 में 8625 थ्री व्हीलर के मुकाबले अक्टूबर 2024 में 12,159 थ्री व्हीलर की बिक्री दर्ज की गई है.

फोटो साभार: फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA)

कमर्शियल और पैसेंजर कारों की भी डिमांड बढ़ी:

इसी तरह अक्टूबर 2024 के दौरान देशभर में 6.37 प्रतिशत कमर्शियल यानी ट्रक, बस समेत वाहनों में और 32.38 प्रतिशत पैसेंजर वाहन यानी फोर व्हीलर की बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इस दौरान देश भर में 4,83,159 यूनिट चारपहिया वाहनों की बिक्री दर्ज की गई है. जो पिछले साल के इसी महीने में बेचे गए 3,64,991 यूनिट के मुकाबले 32.38 प्रतिशत ज्यादा है.

गुजरात के लिए भी आंकड़े काफ़ी प्रोत्साहित करने वाले सामने आए है, जिसके मुताबिक कमर्शियल वाहनों में 29.43 प्रतिशत तो पैसेंजर वाहनों में 28.98 प्रतिशत की अधिक बिक्री अक्टूबर 2023 के मुकाबले अक्टूबर 2024 में दर्ज हुई है.

ट्रैक्टर की बिक्री में 3.08 प्रतिशत ब्रिकी में वृद्धि देखी गई है. अक्टूबर 2023 में 62,507 के सामने अक्टूबर 2024 में 64,433 ट्रेक्टर की बिक्री हुई है. गुजरात में अगर ट्रेक्टर की बिक्री पर नजर करे तो ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए आंकड़े काफ़ी निराशाजनक साबित हुए है. अक्टूबर 2023 में 12,226 के मुकाबले अक्टूबर 2024 में 7021 ट्रेक्टर की बिक्री हुई है, जो 42.57 प्रतिशत कम है.

Advertisement

FADA, गुजरात के स्टेट चेयरपर्सन प्रणव शाह ने कहा की, इस साल अक्टूबर महीने में नवरात्रि, दशहरा, दिवाली जैसे त्योहार शामिल थे, जिसका फायदा ऑटोमोबाइल सेक्टर को मिला है. अब यह भी देखा जा रहा है कि, शहर के मुकाबले ग्रामीण क्षेत्रों की खरीद क्षमता भी बढ़ रही है. प्रणव शाह ने कहा, पिछले साल के मुकाबले ग्रामीण क्षेत्रों में भी वाहनों की बिक्री में इजाफा दर्ज किया गया है. त्योहारों में डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर का भी लोगो ने काफी फायदा उठाया है. ऑटोमोबाइल के लिए ये साल बेहतर साबित हो रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement