2023 Auto Expo: फ्लेक्स-फ्यूल वैगनआर से लेकर इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट तक! Maruti की ये कारें मचाएंगी धूम

मारुति सुजुकी इस बार एक्सपो में 16 वाहनों का एक विस्तृत रेंज पेश करेगी. इन वाहनों में एक इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट एसयूवी, दो नई एसयूवी, वैगनआर फ्लेक्स फ्यूल प्रोटोटाइप और ग्रैंड विटारा, XL6, सियाज, एर्टिगा, ब्रेजा, बलेनो जैसे मौजूदा मॉडलों की कस्टमाइज्ड रेंज शामिल है. आइए नजर डालते हैं मारुति सुजुकी के कुछ चुनिंदा मॉडलों पर जिनपर सबकी नजर होगी.

Advertisement
Maruti Suzuki Jimny (Pic credit: Netcarshow) Maruti Suzuki Jimny (Pic credit: Netcarshow)

aajtak.in

  • नऊ दिल्ली,
  • 10 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:10 PM IST

ऑटो एक्सपो 2023 में मारुति सुजुकी कई वाहनों को पेश करने के साथ ही धमाल मचाने को तैयार है. कंपनी इस बार के एक्सपो में कई नए वाहन पेश किए जाएंगे, जिसमें जिम्नी से लेकर फ्लेक्स फ्यूल वैगनआर जैसे वाहन शामिल हैं. इसके अलावा मारुति फ्यूचरिस्टिक फीचर्स से लैस कारों भी झलक लोगों को दिखा सकती है. मारुति इलेक्ट्रिक कांसेप्ट मॉडल से लैस एसयूवी को इस ऑटो एक्सपो में लॉन्च करेगी. जानकारी के मुताबिक इस ऑटो एक्सपो में मारूति तकरीबन 16 कारों को पेश करेगी. आइए नजर डालते हैं मारुति सुजुकी के कुछ चुनिंदा मॉडलों पर जिनपर सबकी नजर होगी.

Advertisement

Maruti WagonR Flex-Fuel

वैगनआर फ्लेक्स-फ्यूल कार में एक अपग्रेड किए गए इंजन का इस्तेमाल किया गया है. इसे इथेनॉल-मिश्रित पेट्रोल का इस्तेमाल करने के लिए डिजाइन किया गया है. इसमें इंजन नई फ्यूल सिस्टम टेक्नोलॉजी (ईंधन प्रणाली प्रौद्योगिकियों) के साथ आता है. साथ ही कोल्ड स्टार्ट असिस्ट के लिए हीटेड फ्यूल रेल और इथेनॉल के प्रतिशत का पता लगाने के लिए इथेनॉल सेंसर दिया गया है. 

फ्लेक्स फ्यूल इंजन आने के बाद 100 फीसदी इथेनॉल से भी गाड़ियों को चला पाना संभव हो जाएगा. इस बदलाव से पर्यावरण के साथ-साथ लोगों के पॉकेट की सेहत में भी सुधार होने की उम्मीद है. हालांकि इथेनॉल यूज करने पर माइलेज (Ethanol Mileage) पेट्रोल की तुलना में कुछ कम हो जाती है, लेकिन इसके बाद भी हर लीटर पर इफेक्टिव एवरेज बचत 20 रुपये के आस-पास बैठती है. 

Advertisement

Maruti Jimny

ग्लोबल मार्केट सुजुकी जिम्नी का थ्री-डोर वर्जन पहले से ही मौजूद हैं, लेकिन इसके फाइव-डोर वर्जन का इंतज़ार भारतीयों को लंबे समय से है. दरअसल, इसका 5-डोर मॉडल जिम्नी सिएरा का ही एक्सटेंडेड व्हील वर्जन हो सकता है, जिसमें वही ऑफरोडिंग फीचर्स और तकनीक मिल सकती है. कंपनी इसमें 1.5 लीटर की क्षमता का K15C पेट्रोल इंजन इस्तेमाल कर सकती है, जो कि 103 PS की पावर और 136 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. 

फीचर के तौर पर मारुति सुजुकी जिम्नी में सर्कुलर एलईडी हेडलैम्प्स, वर्टिकल ग्रिल स्लैट्स, आकर्षक बोनट, थोड़ा रेक्ड फ्रंट विंडशील्ड, एक चौड़ा एयर इनटेक और फॉग लैंप्स दिया जा सकता है.  वहीं इसमें ब्लैक-फिनिश अलॉय व्हील्स का एक सेट हो सकता है. इंटीरियर में एयर वेंट्स पर मैटेलिक फिनिश और फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है.

Maruti YTB (Baleno Based SUV)

 मारुति YTB को 1.0-लीटर 3-सिलेंडर, बूस्टरजेट, टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जा सकता है. यही इंजन बलेनो के मौजूदा मॉडल में भी दिया गया है. इसमें Suzuki की माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से बूस्टरजेट इंजन मिलने की संभावना है.  इस इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स विकल्प मिल सकते हैं.

Maruti Electric Car Concept

मारुति सुजुकी फ्यूचरिस्टिक कारों पर जोर दे रही है. इसी कड़ी में कंपनी ऑटो एक्सपो 2023 में एक इलेक्ट्रिक एसयूवी कॉन्सेप्ट लैस कार पेश करेगीय.  कंपनी अपने इस कॉन्सेप्ट कार के साथ ईवी सेगमेंट में एंट्री करेगी. जानकारी के मुताबिक ये एक ऑल-इलेक्ट्रिक मिड-साइज़ SUV होगी. इसे टोयोटा के साथ मिलकर विकसित किया गया है. यह टोयोटा के 40PL ग्लोबल आर्किटेक्चर से प्राप्त 27PL प्लेटफॉर्म पर आधारित है. यह कार की लंबाई 4.2 मीटर से अधिक होगी और इसमें 2.7 मीटर का व्हीलबेस होगा.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement