बिहार चुनाव में नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. सभी पार्टियों के उम्मीदवार ताल ठोकने को तैयार हैं. दोनों गठबंधन ने चुनाव प्रचार के कूद पड़ी हैं. आज प्रधानमंत्री मोदी, सीएम नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव समेत तमाम दिग्गज चुनाव प्रचार में उतरे. तूफानी चुनाव प्रचार के बीच महागठबंधन को सबसे ज्यादा मुस्लिम डिप्टी सीएम के चेहरे को लेकर घेरा जा रहा है. महागठबंधन ने तेजस्वी यादव को अपना सीएम चेहरा घोषित किया है. वहीं मुकेश सहनी को डिप्टी सीएम का चेहरा घोषित किया है. इसी के बाद मुस्लिम वोट को लेकर राजनीति तेज हो गई है. बीजेपी ये आरोप लगा रही है कि RJD केवल मुस्लिम को वोट बैंक के तौर पर इस्तेमाल करती है.