Government Scheme: वर्मी कंपोस्ट से किसान कर सकते हैं कमाई, इस राज्य में मिल रही सब्सिडी

देश में ज्यादातर किसान जैविक खेती की तरफ शिफ्ट हो रहे हैं. इस खेती में इस्तेमाल होने वाले खाद को हम घर पर ही तैयार कर सकते हैं. इसी कड़ी में राजस्थान सरकार किसानों को वर्मी कंपोस्ट यूनिट बनाने के लिए बंपर सब्सिडी मुहैया करा रही है.

Advertisement
Vermi compost unit Vermi compost unit

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 7:23 AM IST

रसायनिक खाद के इस्तेमाल से मिट्टी की उर्वकता तो कम हो ही रही है. वहीं, इसकी मदद से उगाए जाने वाले आनाजों का सेवन करने से खतरनाक बीमारियों के होने की संभावनाएं भी बढ़ जाती हैं. ऐसे में ज्यादातर किसान अब जैविक खेती की तरफ शिफ्ट हो रहे हैं. इस खेती में इस्तेमाल होने वाले खाद को हम घर पर तैयार कर सकते हैं. इसी कड़ी में राजस्थान में किसानों को वर्मी कंपोस्ट यूनिट बनाने के लिए 50 प्रतिशत की बंपर सब्सिडी दी जा रही है. 

Advertisement

वर्मी कंपोस्ट यूनिट के लिए ऐसी जगहों का करें चयन

केंचुआ खाद बनाने के लिए थोड़ी सावधानी बरतनी होगी. केंचुआ पालन यूनिट के स्थापना के लिए ऐसा उपयुक्त स्थान चुनें जहां अंधेरा हो और तापमान की दृष्टि से यह थोड़ा गर्म रहे. इसे गीली और नरम जगह में रखना चाहिए. ध्यान रखें कि जहां केंचुओं का उत्पादन किया जा रहा है उस स्थान पर सूर्य की किरणें सीधी नहीं पड़ें.

वर्मी कंपोस्ट यूनिट बनाने पर बंपर सब्सिडी

30 फीट X 8 फीट X 2.5 फीट आकार के पक्के वर्मी कंपोस्ट यूनिट बनाने के लिए किसानों को अधिकतम 50 प्रतिशत (अधिकतम 50000 रुपये प्रति इकाई) की सब्सिडी दी जा रही है. वहीं वर्मी बेड इकाई (12 फीट X 4 फीट X 2 फीट आकार) बनाने के लिए 50 प्रतिशत (अधिकतम 8000 रुपये प्रति ईकाई) अनुदान दिया जाता है. किसानों के पास इसके लिए 0.4 हेक्टेयर भूमि होना बेहद जरूरी है.

Advertisement

यहां आवेदन करें किसान

इस सब्सिडी को पाने के इच्छुक किसानों को ई-मित्र केंद्र पर जाकर आवेदन करना होगा. इसके लिए किसानों के पास आधार कार्ड / जनाधार कार्ड, जमाबन्दी की नकल (छः माह से अधिक पुरानी न हो) होना चाहिए. वर्मी कंपोस्ट के निर्माण के बाद गठित कमेटी द्वारा उसका सत्यापन किया जाएगा. भौतिक सत्यापन के बाद सब्सिडी वाली राशि को सीधे किसानों के खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement