PM Kisan Samman Nidhi and PM Mandhan Yojana: देश के किसानों की आर्थिक स्थिति बहुत बेहतर नहीं है. सरकार लगातार किसानों के लिए अलग-अलग योजना लेकर आती है, जिससे किसानों की आर्थिक मदद की जा सके. केंद्र सरकार किसानों की बेहतरी के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही है. इन योजनाओं में से एक है पीएम किसान मानधन योजना और दूसरी है पीएम किसान सम्मान निधि योजना. इन दोनों ही योजनाओं के तहत किसानों के अकाउंट में पैसे आते हैं.
किसान मानधन योजना के तहत बुजुर्ग किसानों को बतौर पेंशन साल में 36 हजार रुपये की राशि दी जाती है. वहीं, किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को हर साल सरकार छह हजार रुपये की राशि मुहैया करवाती है. इस तरह दोनों योजनाओं को मिलाकर किसानों को कुल 42 हजार रुपये दिए जाते हैं.
क्या है पीएम मानधन योजना?
पीएम मानधन योजना का फायदा 60 साल से अधिक उम्र के किसानों को मिलता है. इस योजना का लाभ 18 साल से 40 साल की उम्र वाले किसान उठा सकते हैं. यदि आपकी उम्र 18 साल है तो फिर आपको हर महीने 55 रुपये जमा करने होंगे, जबकि आपकी उम्र 40 साल है तो फिर आपको हर महीने 200 रुपये जमा कराने होंगे. 60 साल की उम्र होने पर आपको पेंशन के रूप में हर महीने 3 हजार रुपये, जोकि हर साल 36 हजार रुपये होते हैं, वह ट्रांसफर किए जाएंगे.
क्या है पीएम किसान सम्मान निधि योजना?
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के बारे में बात करें तो इसके तहत किसानों को दो-दो हजार रुपये की राशि तीन किस्तों में ट्रांसफर की जाती है. अब तक सरकार ने कुल 11 किस्तें किसानों को ट्रांसफर कर दी हैं. अब अन्नदाताओं को 12वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है. माना जा रहा है कि अगस्त के आखिरी या फिर सितंबर के शुरुआत में यह रकम ट्रांसफर की जा सकती है.
मानधन योजना के लिए करवाएं रजिस्ट्रेशन
aajtak.in