Subsidy on Agricultural Machinery: किस खेती की मशीनों पर मिलेगी कितनी सब्सिडी, इस मोबाइल ऐप से लगाएं पता

Agricultural Machinery: भारत में बड़े पैमाने पर लघु और सीमांत किसान रहते हैं. उनके लिए महंगे कृषि यंत्रों को खरीदना आसान नहीं है. इसी स्थिति को देखते हुए केंद्र सरकार ने FARMS- Farm Machinery Solutions App लॉन्च की थी. किसान अब इस ऐप के माध्यम से कृषि यंत्रों को अनुदानित कीमत पर खरीद सकते हैं या किराए पर घर ला सकते हैं.

Advertisement
subsidy on agricultural machinery subsidy on agricultural machinery

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 10:31 AM IST
  • सब्सिडी पर लें कृषि यंत्र ले किसान
  • किराए पर भी घर ला सकते हैं खेती की मशीनें

Subsidy on Agricultural Machinery: आज के दौर में बिना कृषि यंत्रों के खेती की कल्पना ही नहीं की जा सकती है. इनके आने से किसानों के लिए खेती करना पहले के मुकाबले बेहद आसान हुआ है. हालांकि, सभी किसान इन कृषि यंत्रों को नहीं खरीद सकते हैं. ऐसे में सरकार किसानों को सब्सिडी पर इन खेती की मशीनों को खरीदने का मौका देती है.

Advertisement

अनुदानित कीमत पर ले सकते हैं खेती की मशीनें

बता दें कि कुछ सालों पहले केंद्र सरकार ने FARMS- Farm Machinery Solutions App लॉन्च किया था. इस ऐप में किसान किस खेती की मशीनों पर किसान कितनी सब्सिडी मिल रही है ये पता लगा सकते हैं. इसके अलावा उस यंत्र का रजिस्ट्रेशन कर नजदीकी कस्टम हायरिंग सेंटर पर विजिट कर अनुदानित कीमत पर उसे खरीद सकते हैं. इसके अलावा किराए पर भी कृषि यंत्र ले सकते हैं.

गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें ऐप

इस ऐप को भारत सरकार के कृषि और कल्याण मंत्रालय द्वारा तैयार किया गया है. किसान भाई इस ऐप के माध्यम ट्रैक्टर, टिलर, रोटावेटर जैसे तमाम मशीनरी खरीद सकते हैं सकते हैं. सबसे पहले किसानो को इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा, फिर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा.अगर किसान कृषि यंत्र (Agricultural Machinery) किराए पर लेना चाहते हैं, तो उसे यूजर कैटेगरी में रजिस्ट्रेशन करना होगा. अगर मशीनरी किराए पर देना चाहते हैं, तो सर्विस प्रोवाइडर की कैटेगरी में जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा. फिलहाल ये ऐप 12 भाषाओं में उपलब्ध है.

Advertisement

फार्म मशीनरी बैंकों की मदद ले सकते हैं किसान

किसान सब्सिडी यंत्र खरीद सकें, इसके लिए केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों के साथ मिलकर ग्राम पंचायतों में CHC सेंटर की सहायता से फार्म मशीनरी बैंक की स्थापना की है. इन बैंकों की मदद से भी किसान भाई सस्ते और अनुदानित दामों पर कृषि यंत्र ले सकते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement