मूंगफली की खेती से बढ़िया मुनाफा कमा सकते हैं किसान, बाजार में भरपूर डिमांड, जानें उगाने का तरीका

महंगाई के दौर में किसानों को परंपरागत खेती से इतर मुनाफे वाली फसलों पर ध्यान देने की जरूरत है. सर्दियों के मौसम में बाजार में मूंगफली की डिमांड काफी बढ़ जाती है. ऐसे में किसानों के लिए मूंगफली की खेती बेहद फायदेमंद साबित होती है. आइए जानते हैं मूंगफली की खेती का तरीका.

Advertisement
Peanut Farming Tips and Tricks for Farmers Peanut Farming Tips and Tricks for Farmers

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

  • नई दिल्ली,
  • 25 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 3:04 PM IST

किसानों को धान और गेहूं से अलग बेजोड़ मुनाफा देने वाली फसलों पर भी ध्यान देना चाहिए. सर्दियों के मौसम में मूंगफली की खेती किसानों को अच्छा मुनाफा देती है. दरअसल, सर्दियों में मूंगफली की डिमांड बढ़ जाती है. क्या आप जानते हैं कि इसकी खेती कैसे होती है? आइए जानते हैं मूंगफली की खेती में किन बातों को रखना चाहिए ध्यान. 

इन राज्यों में मुख्य रूप से होती है मूंगफली की खेती
मूंगफली एक तिलहन फसल है. मूंगफली के दाने और साथ में उनसे निकाला गया तेल दोनों की ही बाजार में काफी मांग रहती है. इसकी खेती वैसे तो पूरे देशभर में की जाती है, लेकिन गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, कर्नाटक,आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल में मुख्य रूप से मूंगफली की खेती होती है. जून में बुआई के बाद अक्टूबर तक इसकी कटाई का काम होता है. 

Advertisement

मूंगफली की बुआई बरसात आने के काफी पहले कर लेनी चाहिए, क्योंकि शुरुआत में बारिश पूरा खेल बिगाड़ सकती है. अगर अच्छे से अंकुरित होने से पहले बीज बारिश की भेंट चढ़ जाएं तो फलियों के सूखने की समस्या रहती है. इससे उत्पादन पर असर आएगा.

खेत में बुआई के लिए पहले मूंगफली के बीजों का उपचार कर लें. इससे बीजों को बीमारियों से बचाया जा सकता है, फिर बुआई के बाद सिंचाई करें,  इसके लिए बुआई के 15 से 20 दिन बाद स्प्रिंकलर से पानी देना चाहिए. फसलों पर हर 15-15 दिनों पर जैविक कीटनाशकों का छिड़काव करते रहें. यह कीड़ो से फसलों को सुरक्षा को प्रदान करता है.

खेती के लिए क्या है जरूरी

मूंगफली की खेती से अधिक मुनाफा कमाने के लिए आपको फसल की बुवाई के लिए आधुनिक तरीके एवं अन्य विधियों की जानकारी हासिल करने का प्रयास करना चाहिए. मूंगफली की खेती के लिए सूर्य की अधिक रोशनी जरूरी है, क्योंकि इससे इसके दाने काफी अच्छे होते हैं. इसके साथ ही सही जलवायु का होना भी जरूरी है, नहीं तो अगर अनुकूल जलवायु नहीं मिलने से फसल की पैदावार खराब हो सकती है.

Advertisement

पोषण से भरपूर है मूंगफली

मूंगफली का सेवन काफी फायदेमंद माना जाता है. इसमें मैग्नीशियम, फोलेट और व‍िटाम‍िन ई जैसे कई पोषक तत्‍व पाए जाते हैं. मूंगफली प्रोटीन का भी अच्‍छा स्रोत है। इसका सेवन करने से शरीर में एनर्जी भी बनी रहती है. शारीर‍िक व‍िकास के ल‍िए मूंगफली का सेवन एक सीम‍ित मात्रा में रोजाना क‍िया जा सकता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement