Onion Price: प्याज की बढ़ती कीमतों के बीच बड़ी राहत, इस तरह 35 रुपए किलो में कर सकेंगे खरीदी

प्याज के बढ़ते दामों को कम करने के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. सरकार नेफेड और नेशनल कॉपरेटिव कंज्यूमर्स फेडरेशन ऑफ इंड‍िया (NCCF) के जरिए 35 रुपये किलो प्याज बेच रही है. दिल्ली-NCR में 38 जगहों पर इस तरह प्याज की बिक्री की जा रही है.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

आशुतोष मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 05 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:37 AM IST

प्याज की बढ़ती कीमतों को कम करने के लिए केंद्र सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है. सरकार ने 5 सितंबर से 35 रुपये किलो के भाव से प्याज की बिक्री शुरू कर दी है. नेफेड और नेशनल कॉपरेटिव कंज्यूमर्स फेडरेशन ऑफ इंड‍िया (NCCF) इस दाम पर प्याज बेच रहे हैं.

बता दें कि खुले बाजार में प्याज की कीमतें 50 से 60 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई हैं. इस बीच त्योहारों में मांग ज्यादा होने के चलते कीमतें और बढ़ने की आशंका को देखते हुए सरकार ने प्याज का स्टॉक उतारा है.

Advertisement

आज तक के सहयोगी किसान तक के मुताबिक, उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रह्लाद जोशी ने दिल्ली के कृषि भवन से नेफेड और एनसीसीएफ की प्याज वैन को रवाना किया. दिल्ली-NCR की बात की जाए तो NCCF यहां 38 जगहों पर सस्ते प्याज की बिक्री कर रहा है.

किसानों को झेलना पड़ सकता है नुकसान

सरकार का यह फैसला कई मायनों में महत्वपूर्ण है. सरकार ने आम आदमी को राहत देने के लिए यह कदम उठाया है, लेकिन इससे मार्केट में प्याज के दाम कम हो जाएंगे, जिसका सीधा नुकसान किसानों को झेलना पड़ सकता है. 

लोकसभा चुनाव में लग चुका है झटका

प्याज का उत्पादन करने वाले सबसे बड़े राज्य महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव बेहद नजदीक हैं. वहीं, लोकसभा चुनाव में प्याज की कीमत के मुद्दे पर BJP और उसके सहयोगियों को पहले ही बड़ा राजनीतिक झटका लग चुका है. ऐसे में देखना होगा कि सरकार के इस फैसले का महाराष्ट्र चुनाव पर क्या असर पड़ता है?

Advertisement

'किसानों के लिए परेशानी का सबब'

महाराष्ट्र के प्याज उत्पादक संगठन के चेयरमैन भारत द‍िघोले के मुताबिक,'बफर स्टॉक बढ़ाकर सरकार संदेश देती है क‍ि वो क‍िसानों के ह‍ित के ल‍िए प्याज खरीद रही है. लेक‍िन असल में यह स्टॉक ही क‍िसानों के ल‍िए परेशानी का कारण बन जाता है. जब दाम बढ़ने शुरू होते हैं, तब इस स्टॉक को बाहर न‍िकालकर सरकार दाम गिरा देती है. सरकार अब यही करने जा रही है. लगता है क‍ि केंद्र सरकार ने लोकसभा चुनाव में प्याज की कीमतों पर नजर आई किसानों की नाराजगी से कोई सबक नहीं ल‍िया है.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement