रबी सीजन में इन फसलों की खेतों की करें किसान, बुवाई के लिए अनुकूल समय, पढ़ें कृषि मंत्रालय की एडवाइजरी

कृषि मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश, हरियाणा समेत 4 राज्यों के किसानों के लिए एडवाइजरी जारी की है. अगर आप रबी सीजन में खेती करना चाहते हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. ताकि आपको फसल को लेकर कोई नुकसान न हो. 

Advertisement
Agriculture Advisory Agriculture Advisory

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

  • नई दिल्ली,
  • 26 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 12:44 PM IST

किसानों की मदद के लिए समय-समय पर कृषि मंत्रालय की तरफ से एडवाइजरी जारी की जाती है. हाल ही में कृषि मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश, हरियाणा समेत 4 राज्यों के किसानों के लिए एडवाइजरी जारी की है. अगर आप रबी सीजन में खेती करना चाहते हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. ताकि आपको फसल को लेकर कोई नुकसान न हो. 

Advertisement

4 राज्यों के लिए कृषि मंत्रालय की सलाह
कृषि मंत्रालय की एडवाइजरी में उत्तर प्रदेश, हरियाणा समेत 4 राज्यों के किसानों को रबी सीजन में होने वाली फसल मूली, धनिया और मटर की अगेती किस्मों की बुवाई करने की सलाह दी गई है. इसके साथ ही बीज बुवाई से पहले खेत को अच्छी तरह से तैयार करने के लिए कहा गया है. इसके साथ ही किसानों से कहा गया है कि जो फसल (खड़ी मक्का, कपास, उड़द, मूंग और सोयाबीन )  तैयार हो गई हैं, उसे काट लें. नहीं तो विपरीत मौसम में फसल को नुकसान हो सकता है.

केंद्रीय कृषि मंत्रालय के अनुसार, तैयार हो चुकी फसल को बचाने के उपाय करने चाहिए. इसके साथ ही कहा गया है कि अगर आप रबी सीजन में फसलों की बुवाई करना चाहते हैं तो आपको उन्नत किस्म की बीज को चुनने की सलाह दी गई. इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि फसल की कटाई के बाद कोई भी फसल लगाने से पहले खेतों की ठीक से सफाई कर लें. इसके बाद सही से जुताई के बाद ही कोई फसल लगाएं.

Advertisement

यूपी और दिल्ली के किसानों के लिए सुझाव 

  • उत्तर प्रदेश के किसानों को मेथी, धनिया और मूली की बुवाई करने का सुझाव दिया गया है.
  • राज्य के किसान मटर की अगेती किस्मों की बुवाई भी कर सकते हैं. 
  • दिल्ली के आसपास के इलाकों में सरसों, गाजर और मटर की बुवाई के लिए यह सही समय है. 
  • दिल्ली के पास के इलाकों में पत्ता गोभी, फूल गोभी, ब्रोकली और टमाटर की रोपाई भी की जा सकती है. 

हरियाणा के किसानों के लिए सलाह

  • हरियाणा के किसानों को मूली-पालक और धनिया की बुवाई करने की सलाह दी गई है. 
  • इसके अलावा पूर्वी इलाकों में तैयार धान और मक्का की कटाई जल्द करने की सलाह दी गई है.
  • इन दिनों सरसों, मूली और पालक की बुवाई करना फायदेमंद रह सकता है. 
  •  

उत्तराखंड के किसानों के लिए सलाह

  • उत्तराखंड के किसान मक्का की कटाई और हरे चारे की बुवाई कर सकते हैं.
  • इसके साथ ही किसान भाबर और तराइन क्षेत्र में तैयार मक्का की कटाई तेज कर सकते हैं.
  • राज्य के किसान उड़द, मूंग और सोयाबीन की फसल तैयार होने पर कटाई में देरी ना करें. 
  • उत्तराखंड के किसान इन दिनों सरसों की बुवाई कर सकते हैं, जबकि अगेती पत्तेदार सब्जियों की बुवाई भी जारी रखें. 
  • किसानों के लिए गेहूं, हरा चारा बरसीम और जौ की बुवाई का सही समय है. 
---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement