सब्जियों की खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी! बीज खरीदने पर मिलेगी 75% सब्सिडी

बिहार सरकार की सब्जी विकास योजना के तहत किसानों को खेती के लिए सब्जियों के बीज खरीदने पर 75% तक सब्सिडी दी जा रही है. इस योजना के तहत लौकी, गाजर, टमाटर, मटर, मूली, पालक, भिंडी समेत कई तरह के सब्जी बीज पर छूट मिलेगी. इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को आवेदन करना होगा.

Advertisement
सब्जी विकास योजना का लाभ लेने के लिए horticulture.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा सब्जी विकास योजना का लाभ लेने के लिए horticulture.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

  • नई दिल्ली,
  • 09 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 5:53 PM IST

किसानों की आमदनी बढ़ाने और उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए सरकार की ओर से कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. इसी दिशा में बिहार सरकार ने किसानों के लिए सब्जी विकास योजना (Sabji Vikas Yojana) की शुरुआत की है. जिसके तहत किसानों को उन्नत किस्म के सब्जी के बीज खरीदने पर 75% तक सब्सिडी मिलेगी. इससे खेती की लागत में कमी आएगी और किसानों की बचत बढ़ेगी. 

Advertisement

किन सब्जियों के बीजों पर मिलेगी सब्सिडी?
सब्जी विकास योजना के तहत कई तरह की सब्जियों पर सब्सिडी दी जाएगी. इसमें ब्रोकली, कलर कैप्सीकम, टमाटर, फूलगोभी, पत्तागोभी, मटर, गाजर, चुकंदर, बैंगन, कद्दू, करेला, भिंडी शामिल हैं. इसके अलावा खरबूजा और तरबूज के बीज खरीदने पर भी किसानों को 75 प्रतिशत तक सब्सिडी मिलेगी.

इन किसानों को मिलेगा लाभ
सब्जियों के बीज पर सब्सिडी के लिए गाइडलाइंस जारी की गई है. जिसके मुताबिक, इस योजना का लाभ रैयत और गैर रैयत दोनों प्रकार के किसानों को दिया जाएगा. वहीं, लाभार्थी किसान को अधिकतम 2.50 एकड़ और न्यूनतम 0.25 एकड़ में खेती के लिए ही लाभ दिया जाएगा. 

ऑनलाइन करें आवेदन
डॉ. अमृता कुमारी, जिला उद्यान पदाधिकारी के मुताबिक,  सब्जी खेती को बढ़ावा देने के लिए 'सब्जी विकास योजना' के तहत किसानों को 75 फीसदी सब्सिडी के साथ सब्जी बीज उपलब्ध कराए जाएंगे. इसके लिए किसानों से ऑनलाइन आवेदन लेने शुरू कर दिए गए हैं. इस योजना की अधिक जानकारी के लिए किसान बिहार कृषि विभाग की वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं. 

Advertisement

सब्जी के बीजों पर सब्सि़डी का लाभ कैसे लें?
जो किसान इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं, उन्हें आधिकारिक वेबसाइट horticulture.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसके लिए "सब्जी विकास योजना" कॉलम में जाकर आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी होगी. बता दें कि रजिस्टर्ड किसान ही सब्सिडी के लिए आवेदन कर पाएंगे. सब्जियों के बीज बिहार राज्य बीज निगम, पटना के जरिए उपलब्ध कराए जाएंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement