अब बार-बार KYC की टेंशन नहीं, एक क्लिक में किसानों को मिलगा सभी स्कीम का लाभ, जानें तरीका

किसानों को कई सरकारी स्कीम का लाभ नहीं मिल पाता है. इसके लिए सरकार की तरफ से बार-बार kyc कराने की टेंशन को खत्म कर दिया गया है. अब किसानों को सिर्फ एक बार kyc कराने पर हर सरकारी स्कीम का लाभ मिल जाएगा.

Advertisement
Agri stack scheme Agri stack scheme

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

  • नई दिल्ली,
  • 09 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:45 AM IST

अगर आप एक किसान हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. उत्तर प्रदेश में किसानों के लिए एग्री स्टैक योजना के तहत डिजिटल बेस किसान रजिस्ट्री तैयार की जा रही है. एग्री स्टैक योजना केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा प्रारंभ की गई है, जिसके तहत किसानों की भलाई और कृषि उद्योग की समग्र उन्नति के लिए एक व्यापक डिजिटल ढांचा तैयार किया जाएगा.

Advertisement

इस योजना का मुख्य उद्देश्य भारतीय कृषि को डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से सशक्त बनाना और किसानों को तकनीकी साधनों से जोड़कर उनकी उत्पादकता और आय दोनों में वृद्धि करना है. इस योजना के अंतर्गत किसानों की डिजिटल प्रोफाइल तैयार की जाएगी, जिसमें उनके भूमि रिकॉर्ड, फसल के विवरण, और आर्थिक गतिविधियों सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी शामिल होगी.

इस रजिस्ट्री का उद्देश्य किसानों को फसली ऋण, पीएम किसान योजना, फसल बीमा और अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से उपलब्ध कराना है.  इसको लेकर  यूपी के कृषि निदेशक डॉ जितेंद्र कुमार तोमर ने बताया कि प्रदेश के विभिन्न जनपदों में किसान रजिस्ट्री का कार्यक्रम बहुत तेजी से चलाया जा रहा है. जिसमें किसानों के अभिलेखों जैसे खसरा, खतौनी को उनके आधार से लिंक किया जा रहा है. इसका फायदा यह होगा कि इसके बाद से किसी भी सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को बार-बार  KYC नहीं करानी पड़ेगी.

Advertisement

किसानों को मिलेगा काफी फायदा

  • पीएम किसान योजना
  • फसली लोन के लिए किसान क्रेडिट कार्ड
  • एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड एवं कृषि विकास
  • अन्य कोई भी लोन

क्या काम करवाना है और कैसे करवाएं?
इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को फॉर्मर रजिस्ट्री करवाना अनिवार्य है. जानकारी के मुताबिक, किसानों को 31 दिसंबर 2024 से पहले यह रजिस्ट्री का काम पूरा करवा लेना है. इसके लिए किसान अपने नजदीकी कैंप में जाकर रजिस्ट्री कराकर सभी सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से ले सकते हैं.

इस पोर्टल पर जाकर कराएं रजिस्ट्रेशन
फॉर्मर रजिस्ट्री करवाने के लिए आप विभाग की वेब पोर्टल https://upfr.agristack.gov.in पर जा सकते हैं. पोर्टल के अलावा आप अपने नजदीकी जन सुविधा केंद्र पर जाकर या फिर सरकार द्वारा पंचायत भवन या गांव में अन्य जगहों पर लगाए गए कैंप से आप ये काम करवा सकते हैं.

इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत

  • आधार कार्ड
  • योजना से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
  • खतौनी
---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement