मिलेट्स स्टोर खोलने पर किसानों को 20 लाख तक का अनुदान, आज से शुरू आवेदन, जानें प्रोसेस

उत्तर प्रदेश सरकार मिलेट्स स्टोर खोलने पर सब्सिडी दे रही है. इसके लिए 11 दिसंबर दोपहर 12 बजे से 16 दिसंबर रात 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन/बुकिंग की जा सकती है. किसान कृषि विभाग के पोर्टल www.agriculture.up.gov.in पर जाकर भी अप्लाई कर सकते हैं.

Advertisement
Millet farming Millet farming

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

  • नई दिल्ली,
  • 11 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 12:13 PM IST

देश में मोटे अनाजों की खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है. इसी कड़ी में साल 2023 को मिलेट्स ईयर ऑफ दी ईयर घोषित किया गया है. अब उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम के अंतर्गत मिलेट्स बीज उत्पादन हेतु सीडमनी, मिलेट्स प्रसंस्करण, पैकिंग सह विपणन केंद्र, मिलेट्स मोबाइल आउटलेट एवं मिलेट्स स्टोर खोलने पर 20 लाख रुपये तक अनुदान दे रही है. 

मिलेट स्टोर पर सब्सिडी के लिए यहां करें आवेदन

Advertisement

मिलेट्स स्टोर पर सब्सिडी के लिए आवेदन करने के लिए 11 दिसंबर दोपहर 12 बजे से 16 दिसंबर रात 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन/बुकिंग की जा सकती है. स्वयं सहायता समूह/कृषक उत्पादक संगठन/उद्यमी/किसानों की तरफ से मोबाइल आउटलेट/मिलेट्स स्टोर में से किसी एक के लिए ही आवेदन किया जाएगा. इसके लिए किसान कृषि विभाग के पोर्टल www.agriculture.up.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

सीडमनी पर 4 लाख रुपये का आवेदन

मिलेट्स बीज उत्पादन हेतु सीडमनी के तहत किसान उत्पादक संगठन (FPO) ही आवेदन कर सकते हैं. इस पर प्रति एफपीओ चार लाख रुपये का अनुदान दिया जाएगा. वहीं, एफपीओ इस योजना का लाभ उठा पाएंगे, जिन्होंने खरीफ-2023 में मिलेट्स के बीज का उत्पादन कराया हो और 100 क्विंटल मिलेट्स के विभिन्न फसलों के बीज निकालकर उसे स्टोर कर लिया हो.

मिलेट्स स्टोर पर 20 लाख रुपये की सब्सिडी

मिलेट्स प्रसंस्करण व पैकिंग सह विपणन केंद्र के लिए भी उद्यमी व किसान उत्पादन संगठन (FPO) आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए एफपीओ को तीन साल पुराना होना चाहिए. साथ ही इनका टर्नओवर भी 100 करोड़ का होना चाहिए. वहीं, मिलेट्स मोबाइल आउटलेट एवं मिलेट्स स्टोर के लिए स्वयं सहायता समूह/कृषक उत्पादक संगठन/उद्यमी/कृषक आवेदन कर सकते हैं. 

Advertisement

मिलेट्स मोबाइल आउटलेट के लिए अधिकतम 10 लाख एवं मिलेट्स स्टोर हेतु अधिकतम 20 लाख रुपये का अनुदान मिलेगा.  इसके लिए किसान के पास मोबाइल आउटलेट के लिए वाहन तथा मिलेट्स स्टोर के लिए दुकान उपलब्ध होना जरूरी है. साथ ही जिसने आवेदन किया है उसके बैंक खाते में 10 लाख रुपये की पूंजी होना भी अनिवार्य है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement