सिंदूर की खेती में यूपी के इस किसान ने किया कमाल, कमा रहा लाखों का मुनाफा

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर शहर से महज 10 किलोमीटर की दूरी पर अशोक तपस्वी कुमकुम यानी सिंदूर का पेड़ लगाकर बढ़िया मुनाफा कमा रहे हैं. साथ ही इलाके के अन्य लोगों को भी इसकी खेती के लिए प्रेरित कर रहे हैं.

Advertisement
Sindoor farming Sindoor farming

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

  • फतेहपुर,
  • 05 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:22 PM IST

सिंदूर को सुहाग और सौभाग्य के प्रतीक के रूप में जाना जाता है. मार्केट में जो सिंदूर मिलता है वह केमिकल से बना होता है. इसके उपयोग से कई तरह की स्किन संबंधी दिक्कतें भी आती हैं. कई महिलाएं केमिकल युक्त सिंदूर के इस्तेमाल से सिरदर्द एवं चर्मरोग जैसी गंभीर बीमारियों से ग्रसित हो रही हैं. केमिकल युक्त सिंदूर की जगह महिलाएं प्राकृतिक सिंदूर का इस्तेमाल कर सकती हैं. शायद बेहद कम लोगों को पता है कि सिंदूर का एक पेड़ भी होता है. इसकी खेती कर किसान सिंदूर का व्यवसाय कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. 

Advertisement

सिंदूर की खेती से अच्छा मुनाफा कमा रहा ये किसान

यूपी के फतेहपुर जिले में रहने वाले अशोक तपश्वी सिंदूर की खेती से अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. वह बताते हैं कि करीब 12 वर्ष पहले की बात है जब महाराष्ट्र से आ रहे थे तो रास्ते में जंगल में उन्हें एक पौधा दिखा. उस पौधे को उन्होंने अपनी कार में रख लिया. यहां आकर उससे छोटी सी नर्सरी तैयार की. इसमें 5-6 पौधे तैयार हुए. उसपर रिसर्च की. इसके जब फूल आए तो वे बहुत खूबसूरत थे. इस पौधे के बारे में ज्यादा नहीं पता था. रिसर्च में पता चला कि ये सिंदूर का पौधा है.

किसानों की आय बढ़ा सकता है सिंदूर का पेड़

अशोक तपश्वी कहते हैं कि पूरे भारत में जो सिंदूर इस्तेमाल होता है वह केमिकल का होता है. प्राकृतिक सिंदूर हमारे तक नहीं पहुंच पा रहा है. बाजार में मिलावटी सिंदूर ज्यादा बिक रहा है. किसान अगर सिंदूर की खेती करें तो वह बढ़िया मुनाफा कमा सकते हैं. सिंदूर के अलावा इससे अन्य कई प्रोडक्ट भी तैयार किए जाते हैं. इसे किसान अन्य फसलों के साथ-साथ भी लगा सकते हैं.

Advertisement

अन्य लोगों को भी सिंदूर की खेती के लिए प्रेरित कर रहे हैं अशोक

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर शहर से महज 10 किलोमीटर की दूरी पर अशोक तपस्वी कुमकुम का पेड़ लगाकर बढ़िया मुनाफा कमा रहे हैं. साथ ही इलाके अन्य लोगों को भी इसकी खेती के लिए प्रेरित कर रहे हैं. वह बताते हैं कि प्राकृतिक सिंदूर लगाने से महिलाओं का दिमाग ठंडा रहता है.

---- समाप्त ----
रिपोर्ट: नितेश श्रीवास्तव

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement