Govt Scheme: मखाना की खेती पर मिलेगी 50% तक सब्सिडी, ऐसे आवेदन करें किसान

Subsidy News: उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों को मखाना की खेती के लिए प्रोत्साहित करने के लिए सब्सिडी योजना शुरू की है. इस योजना के तहत राज्य के किसानों को मखाना की खेती पर 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जा रही है. आइए जानते हैं आवेदन करने का तरीका.

Advertisement
Agriculture News Agriculture News

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

  • नई दिल्ली,
  • 06 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:32 PM IST

किसानों की मदद के लिए सरकार कई तरह की महत्वपूर्ण योजनाएं चलाती है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार किसानों की आर्थिक रूप से मदद करने के लिए मखाने की खेती करने पर 50 प्रतिशत की सब्सिडी उपलब्ध करवा रही है. यूपी सरकार की इस योजना के तहत राज्य के वाराणसी जिले के किसान को मखाने की खेती करने पर लगभग 50 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जा रही है. 

मखाने की खेती पर मिलेगी 50% सब्सिडी

मखाने की खेती में 10 हेक्टेयर क्षेत्रफल की खेती के लिए 80 हजार प्रति हेक्टेयर तक लगभग लागत आती है, जिसमें से 50 प्रतिशत उत्तर प्रदेश उद्यान विभाग की तरफ से मदद की जाएगी. वहीं, बिहार सरकार भी अपने राज्य के किसानों को मखाने की खेती के लिए करीब 80-90 प्रतिशत तक सब्सिडी दे रही है. 

Advertisement

बता दें कि बिहार की सरकार सिर्फ मखाने की खेती ही नहीं बल्कि सिंघाड़े की खेती करने पर भी सब्सिडी दे रही है ताकि राज्य में मखाने के साथ-साथ सिंघाड़े का भी उत्पादन बढ़ सके. विश्व में मखाने का सबसे बड़ा उत्पादक भारत है और भारत में मखाने का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य बिहार है. यह राज्य मखाने की 80 प्रतिशत तक आपूर्ति करता है. बिहार में मखाने की खेती तालाबों में की जाती है. 

योजना का लाभ उठाने के लिए ऐसे करें आवेदन

किसान अगर इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो इसके लिए उन्हें राज्य की आधिकारिक उद्यान विभाग की वेबसाइट पर विजिट करन होगा. जहां से वे आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा किसान चाहें तो अपने नजदीकी कृषि विभाग या फिर कृषि विज्ञान केंद्र से भी संपर्क कर सकते हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement