पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त कल होगी जारी, कृषि सखियों को भी किया जाएगा सम्मानित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 18 जून को यूपी के वाराणसी से 9 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त जारी करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) के 30,000 से अधिक सदस्यों को प्रमाण पत्र भी प्रदान करेंगे, जिन्हें कृषि सखियों के रूप में प्रशिक्षित किया गया है.

Advertisement
Agriculture News Agriculture News

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 जून 2024,
  • अपडेटेड 4:03 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 18 जून 2024 को वाराणसी में पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त जारी करेंगे, जिसमें 9.26 करोड़ से अधिक किसानों को 20,000 करोड़ रुपये से अधिक का लाभ मिलेगा. इसके अलावा प्रधानमंत्री कृषि सखी के रूप में प्रशिक्षित 30,000 से अधिक एसएचजी को पैरा एक्सटेंशन कार्यकर्ताओं के रूप में काम करने के लिए प्रमाण पत्र भी वितरित करेंगे ताकि वे पैरा-विस्तार कार्यकर्ता के रूप में काम कर सकें और साथी किसानों को खेती में मदद कर सकें.
 
कल आ रही है पीएम किसान की 17वीं किस्त

तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पीएम मोदी ने किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त किसानों के खाते में ट्रांसफर करेंगे. इससे पहले 28 फरवरी को 16वीं किस्त जारी की गई थी. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत 1 फरवरी 2019 को हुई थी, जिसके तहत अब तक 16 किस्तें किसानों के खाते में ट्रांसफर की जा चुकी है. इस योजना के तहत किसानों को हर साल तीन किस्तों में 6000 रुपये दिए जाते हैं. ये राशि सीधे किसानों के खाते में भेजी जाती है. केंद्र सरकार ने पीएम किसान योजना का लाभ उठाने के लिए ई-केवाईसी प्रक्रिया को अनिवार्य कर दिया है. 

Advertisement

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पीएम मोदी ने सबसे पहले पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त जारी करने से संबंधित फाइल पर हस्ताक्षर किए. पीएम किसान योजना की शुरुआत से अब तक देश भर के 11 करोड़ से अधिक किसानों को 3.04 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि वितरित की जा चुकी है. 

कृषि सखी योजना क्या है

ग्रामीण विकास मंत्रालय के साथ मिलकर चलाई जा रही कृषि सखी योजना का उद्देश्य स्वयं सहायता समूहों की 90,000 महिलाओं को पैरा-एक्सटेंशन वर्कर कृषि श्रमिकों के रूप में प्रशिक्षित करना है, ताकि वे कृषक समुदाय की सहायता कर सकें और अतिरिक्त आय हासिल कर सकें.

ऐसे चेक करें पीएम किसान योजना का स्टेटस

1. पीएम किसान योजना की अधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
2. इसके बाद 'Know Your Status' पर क्लिक करें.
3. फिर रजिस्ट्रेशन नंबर भरें.
4. इसके बाद स्क्रीन पर शो हो रहे कैप्चा को दर्ज करें.
5. सभी जानकारी को भरें और गेट डिटेल्स पर क्लिक करें.
6. अब आपको स्क्रीन पर स्टेटस शो होगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement