PM Kisan Yojana Next Installment Date, Pradhanmantri Kisan Samman Nidhi Yojana Latest Update: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ करोड़ों किसान लेते हैं. इसके तहत किसानों को हर साल छह हजार रुपये की राशि दी जाती है. चार महीने में आने वाले दो-दो हजार रुपये की रकम से किसानों को काफी फायदा मिलता है. अब तक किसानों को केंद्र सरकार पीएम किसान योजना की 11 किस्त भेज चुकी हैं, जबकि 12वीं किस्त का अन्नदाताओं को इंतजार है.
यदि आपको भी पीएम किसान योजना का लाभ मिलता है तो फिर आज की तारीख आपके लिए काफी अहम है. दरअसल, योजना का लाभ उठाने के लिए ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य है और यदि कोई इसे नहीं करवाता है तो फिर वह दो हजार रुपये की किस्त से वंचित रह सकता है. सरकार ने ई-केवाईसी को अनिवार्य किया हुआ है.
ई-केवाईसी करवाने के लिए आखिरी तारीख आज यानी 31 अगस्त, 2022 है. यदि आपने अब तक ई-केवाईसी नहीं करवाई है तो फिर फौरन आपको इसे करवा लेना चाहिए. अन्यथा संभव है कि आप अगली किस्त से वंचित रह जाएं. बता दें कि पीएम किसान योजना की अगली किस्त जल्द आने वाली है. माना जा रहा है कि सितंबर महीने के पहले सप्ताह में भी पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं.
ई-केवाईसी करने का प्रोसेस
- सबसे पहले पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
- यहां होम पेज पर आपको ई-केवाईसी का ऑप्शन दिखाई देगा.
- वहां अपना आधार कार्ड नंबर डालें और कैप्चा कोड लिखें.
- अब आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर की जानकारी दें.
- अब आपको आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा.
- ओटीपी डालने के बाद आपका ई-केवाईसी प्रोसेस पूरा हो जाएगा.
ई-केवाईसी करवाने का ऑफलाइन प्रोसेस
- पीएम किसान सीएससी सेंटर विजिट करें.
-यहां आधार कार्ड नंबर दिखाएं.
- पीएम किसान अकाउंट में लॉग-इन के लिए बायोमैट्रिक्स एंटर करें.
- अब आधार कार्ड नंबर अपडेट कर दें.
- सेंटर पर फॉर्म को सब्मिट कर दें.
- आपके फोन पर कन्फर्मेशन मैसेज रिसीव हो जाएगा.
aajtak.in