आम का स्वाद लेना पड़ सकता है महंगा, इस वजह से दाम में आएगा भारी उछाल

गेहूं के बाद अब आम की फसल पर भी बारिश और ओलावृष्टि की मार पड़ी है. मुजफ्फरनगर, चंदौली, वाराणसी और लखनऊ जैसे प्रमुख आम उत्पादक जिलों में आम की तकरीबन 50 प्रतिशत तक फसल बर्बाद हो गई है. ऐसे में माना जा रहा है कि इस बार आम का स्वाद लेना महंगा पड़ सकता है.

Advertisement
Mango farming Mango farming

संदीप सैनी / उदय गुप्ता

  • मुजफ्फरनगर/चंदौली,
  • 04 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 7:05 PM IST

बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से उत्तर प्रदेश के किसानों को भी खासा नुकसान हुआ है. राज्य में गेहूं के साथ-साथ आम के बागों पर भी बारिश की मार पड़ी है. कई जिलों में आम की फसल 50 प्रतिशत तक खराब हो गई है. माना जा रहा है इस बार राज्य में आम का उत्पादन बेहद कम होगा. इसके चलते आवक में भी कमी आएगी, जिससे आम कीमतों में भी भारी इजाफा होने की उम्मीद है. 

Advertisement

मुजफ्फरनगर में आम की फसल को भारी नुकसान


मुजफ्फरनगर में आम की खेती करने वाले किसान अनिल कुमार ने बताया कि उनकी 40 प्रतिशत आम की फसल खराब हो चुकी है. आम के बौर नीचे गिर चुके हैं. बाजार में आम महंगा होगा. इस बार आम की फसल सही आई थी. हमें उम्मीद थी कि हम अच्छा मुनाफा कमा लेंगे. हालांकि, अब इस मौसम ने हमें कहीं का नहीं छोड़ा. सरकार से हमारी अपील है कि फसल पर मुझे मुआवजा दिया जाए, ताकि हम अपने बच्चों का पालन पोषण सही तरीके से कर सकें. यहीं के रहने वाले एक अन्य किसान मदन कहते हैं कि हम किराए पर बाग लेकर इस फल की खेती करते हैं. इस बार बहुत भारी नुकसान हो गया है. 60 प्रतिशत आम खत्म हो चुके हैं.

Advertisement

चंदौली में भी किसानों पर पड़ी बारिश की मार

चंदौली के आम उत्पादक किसान बुद्धु सोनकर ने 2 साल के लिए साढ़े आठ लाख रुपए में आम का बगीचा खरीदा था. पिछले साल उन्हें आम की अच्छी पैदावार हासिल नहीं हुई थी. वहीं, इस साल पेड़ पर अच्छे फल लगे थे. उन्हें उम्मीद थी कि पिछले साल का घाटा इस साल पूरा कर लेंगे. अब उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया. ओलावृष्टि के चलते आम के फल पेड़ से टूटकर जमीन पर गिर गए. 

बुद्धु सोनकर आगे बताते हैं पिछले साल हम लोगों ने इस बगीचे को साढ़े आठ लाख रुपए में 2 साल के लिए लिया था. दवा छिड़काव से लेकर मजदूरी तक में 5 लाख रुपये खर्च हो चुके हैं. ओलावृष्टि से काफी फल गिर गया. इन गिरे फलों पर एक रुपए किलो का भी भाव नहीं मिलेगा. इन्हें फेंकने के अलावा हमारे पास कोई चारा नहीं रह गया है. अगर यह फल थोड़ा बड़ा होता तो उसकी कीमत मिल जाती.

प्रदेश के अन्य जिलों में आम की फसल को हुआ नुकसान

मुजफ्फरगर और चंदौली के अलावा गोरखपुर, वाराणसी, मऊ, बाराबंकी, बागपत, मेरठ और लखनऊ समेत राज्य के सभी जिलों में आम की फसल को नुकसान की खबरें आ रही है. ऐसे में आम की फसल पर किसानों द्वारा मुआवजे की मांग भी शुरू हो गई है. किसानों का कहना है कि इस बार आम के दाम आसमान छूते नजर आएंगे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement