Tips for Farmer's: बंजर जमीन पर किसान करें ये तीन काम, होगी बंपर कमाई

बंजर जमीनों को लोग बेकार समझ कर खाली छोड़ देते हैं. हालांकि, इन जमीनों का इस्तेमाल करके किसान बढ़िया तरीके से कमाई कर सकते हैं. हम आपको तीन तरीके बता रहे हैं कि आप कैसेअपनी बंजर जमीन का उपयोग करके लंबे समय तक मुनाफा कमा सकते हैं. आइए जानते हैं.

Advertisement
Lemongrass farming Lemongrass farming

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

  • नई दिल्ली,
  • 10 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 1:28 PM IST

वक्त के साथ-साथ खेती-किसानी में कई तरह के बदलाव हुए हैं. नई योजनाओं के साथ खेती की नई तकनीकें भी आ गई हैं. जिससे किसानों के मुनाफे में भी इजाफा हुआ है. किसान खेतों का उपयोग अलग-अलग तरीके से करके अपनी कमाई बढ़ा रहे हैं. बंजर जमीन को भी खाली छोड़ने की बजाय किसान उसका सही उपयोग करके पैसा बना रहे हैं. हम आपको तीन ऐसे तरीके बता रहे हैं जिससे आप अपनी बंजर जमीन का उपयोग करके लंबे समय तक मुनाफा कमा सकते हैं.

Advertisement

लेमनग्रास की खेती

लेमनग्रास के पौधे का सबसे ज्यादा इस्तेमाल परफ्यूम, साबुन, निरमा, डिटर्जेंट, तेल, हेयर ऑयल, मच्छर लोशन, सिरदर्द की दवा व कास्मेटिक बनाने में किया जाता है. इसकी खेती आजकल किसानों के लिए वरदान बनती जा रही है. भारत हर वर्ष करीब 700 टन नींबू घास के तेल का उत्पादन करता है. इसे बाहर विदेशों में भी भेजा जाता है. ऐसे में कई विदेशी कंपनियों में भी तेल की उच्च गुणवत्ता की मांग है. जिसका सीधा असर किसानों के आमदनी के इजाफे के रूप में होगा. लेमनग्रास पौधे की खेती साल में किसी भी समय की जा सकती है. एक बार रोपाई करने के करने के बाद 6 साल लगातार आप इससे उपज हासिल कर सकते हैं.


खेत में लगाएं सोलर पैनल

देश में बिजली संकट से बचने के लिए किसानों को सौर ऊर्जा का इस्तेमाल करने की सलाह दी जा रही है. कई राज्य सरकारें तो किसानों को सोलर पैनल लगाने के लिए सब्सिडी भी दे रही हैं. केंद्र सरकार भी पीएम कुसुम योजना के तहत किसानों को ये मौका दे रही है. आप अगर अपने बंजर खेत में सोलर प्लांट स्थापित करते हैं और इससे उत्पादित होने वाली बिजली को बिजली विभाग को देकर अच्छी कमाई कर सकते हैं.

Advertisement

खेतों में लगाएं पेड़

जमीन से अधिक मुनाफा कमाने के लिए आप अपने खेतों में या उसकी मेड़ पर पेड़ लगा सकते हैं. हालांकि, ये लंबी प्रकिया है. इसके लिए धैर्य की काफी जरूरत है. आप अपनी खेत में पोपलर, शीशम, सांगवान, महानीम, चन्दन, महोगनी, खजूर के पेड़ लगा सकते हैं, जो कुछ सालों बाद लकड़ी का उत्पादन देंगे. इससे आपकी कमाई में इजाफा होगा. इन पौधों के लिए ज्यादा उपजाऊ मिट्टी की आवश्यकता भी नहीं होती है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement