'5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था...', जानें किसानों को लेकर क्या बोले कृषि मंत्री

इंडिया टुडे ग्रुप का डिजिटल चैनल 'किसान तक'लॉन्च हो गया है. किसान तक देश का पहला ऐसा डिजिटल मंच होगा, जो किसानों के लिए पूरी तरह से समर्पित होगा. इसमें किसानों के कल्याण से जुड़ी खबरों को प्राथमिकता दी जाएगी. किसान तक टेक्स्ट के साथ-साथ यू-ट्यूब पर भी उपलब्ध है.

Advertisement
Union Minister Narendra Singh Tomar Union Minister Narendra Singh Tomar

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 7:13 PM IST

नई दिल्ली में आयोजित किसान समिट में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र तोमर ने इंडिया टुडे ग्रुप का डिजिटल यूट्यूब चैनल 'किसान तक' (https://www.youtube.com/@kisantakofficial) लॉन्च किया. समिट में केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री परषोत्तम रूपाला भी मौजूद रहे. उन्होंने किसान तक वेबसाइट का उद्घाटन किया. इस दौरान केंद्रीय कृषि‍ एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि डिजिटल प्लेटफॉर्म 'किसान तक' किसान कल्याण का माध्यम बनेगा.

Advertisement

छोटे किसानों को मजबूत बनाना हमारी प्राथमिकता

किसान तक समिट में केंद्रीय कृषि‍ एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि छोटे किसानों की आय बढ़ाना सरकार की प्राथमिकता है. अगर छोटे किसान की ताकत नहीं बढ़ेगी तो देश की अर्थव्यवस्था की ताकत भी नहींं बढ़ेगी. छोटे किसानों की हिस्सेदारी 85 प्रतिशत तक है. कोरोना संकट में भी किसानों ने देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती दी.

केंद्रीय कृषि‍ एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने आगे कहा कि छोटे किसानों को ताकतवर बनाने के लिए एफपीओ को टूल बनाया जा रहा है जिससे किसान समूह में खेती कर खेती को आसान बना सकेंगे. किसान समूह में खेती करेंगे तो क्रॉप पैटर्न से लेकर तकनीक पर विचार करेंगे. क्लस्टर में खेती करने से किसान की बाजार में ताकत बढ़ेगी.छोटे और बड़े किसानों के बीच कोई टकराव नहीं है. छोटे किसानों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे, यह सरकार की प्राथमिकता है. 14 प्रतिशत किसान भले ही बड़े किसान हैं लेकिन 80 प्रतिशत उत्पादन छाेटे किसान करते हैं.

Advertisement

प्रसंस्करण उद्योग लगाने के लिए 2 करोड़ रुपये का लोन

केंद्रीय कृषि मंत्री तोमर ने कहा कि कृष‍ि आधारित अर्थव्यवस्था ने ही भारत को मजबूती प्रदान की है. 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में किसान मुख्य भूमिका निभा सकते हैं. इसके लिए सरकार किसानों को प्रसंस्करण उद्योग लगाने के लिए दो करोड़ रुपये तक का लोन भी दे रही है. 

वेयरहाउस और कोल्ड स्टोरेज पर भी सरकार कर रही है काम

 केंद्रीय कृषि‍ एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के मुताबिक वेयरहाउस और कोल्ड स्टोरेज जैसी ढांचागत सुविधाएं अब गांव तक पहुंचाने का प्रयास एग्रीकल्चर इंफ्रा फंड की मदद से किया जा रहा है. जिससे किसान गांव में ही इन सुविधाओं का लाभ उठा सकें. तोमर ने आह्वान किया कि मंडी को भी अपने आय के स्रोत बढ़ाना चाहिए जिससे मंडियों को भी ढांचागत सविधाएं मिल सकें. तोमर ने कहा कि गन्ना किसान को समय पर भुगतान होना चाहिए.

रासायनिक खाद की कमी पर भी केंद्रीय मंत्री ने रखी अपनी बात

किसान तक समिट में केंद्रीय कृषि मंत्री तोमर ने रासायनिक खाद की कमी पर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि ये सरकार की जिम्मेदारी है कि रासायनिक खाद की उपलब्धता को पूरा कराए, कहीं थोडा बहुत परेशानी होती है. कुछ देशों ने रासायनिक खादों के दाम बढ़ाए तब हमें सब्सिडी बढानी पड़ी. हमें सोचना होगा कि उर्वरक के मामले में देश कैसे आत्मनिर्भर हो. किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है. उन्हें उसी दर पर खाद मिलेगी.

Advertisement

किसान तक के विभिन्न प्लेटफार्म पर विजिट करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

Visit Kisan Tak Website-  https://www.kisantak.in

Follow and Like us on Facebook- https://www.facebook.com/KisanTakChannel

Follow us on Instagram- https://www.instagram.com/kisantak

Follow us on Twitter- https://twitter.com/KisanTakChannel

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement