आम की 30 वैरायटी, 2 फुट के पौधे पर लदे फल... करनाल के इस किसान ने किया कमाल

करनाल में रहने वाले किसान उदय ने बताया, "हमारे पास आम की 30 से अधिक वैरायटी उपलब्ध हैं, जिनमें पूसा श्रेष्ठा, लालिमा, आम्रपाली, नीलम, केसर समेत कई वैरायटी हैं. ये सभी वैरायटी जल्द ही फ्रूट देने वाली हैं. 2 फुट की ऊँचाई से ही पौधा फ्रूट देना शुरू कर देता है.

Advertisement
 2 फुट के पौधे पर लगे आम 2 फुट के पौधे पर लगे आम

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

  • करनाल,
  • 25 जून 2025,
  • अपडेटेड 5:03 PM IST

हरियाणा के करनाल में रहने वाले किसान उदय प्रताप ने अपने बाग में आम की इतनी वैरायटी को लगाया हुआ है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है. आम के इतने छोटे पौधों पर फल लदे हुए शायद ही पहले किसी ने देखा हो. 2 फुट के पौधों पर भी आम लदे हुए हैं.

करनाल में रहने वाले किसान उदय ने बताया, "हमारे पास आम की 30 से अधिक वैरायटी उपलब्ध हैं, जिनमें पूसा श्रेष्ठा, लालिमा, आम्रपाली, नीलम, केसर समेत कई वैरायटी हैं. ये सभी वैरायटी जल्द ही फ्रूट देने वाली हैं. 2 फुट की ऊँचाई से ही पौधा फ्रूट देना शुरू कर देता है. कई पेड़ ऐसे हैं, जिनकी ऊँचाई 15 फुट से ऊपर ही नहीं है." 

Advertisement

किसान कम जगह में भी ऐसे पेड़ लगा सकते हैं. किसान उदय ने बताया कि आम की पुरानी किस्म से अधिक फ्रूट ये वाली वैरायटी देते हैं. आम की अब कई नई आधुनिक वैरायटी आ रही हैं, जो हर साल काफी फ्रूट देती हैं. किसान ने बताया, "लोग हमारे बाग से ही फ्रूट लेकर जाते हैं. उसमें आम के फ्रूट के साथ सेब, आड़ू, नाशपाती और आम की अलग-अलग वैरायटी हैं. किसान ने बताया कि 250 से 300 रुपए किलो तक आम आराम से बिकता है, जो पूरी तरह से ऑर्गेनिक है.

आम पौधे और पेड़ पर ही पकता है. किसान अपने हाथों से तोड़कर आम को ले जाते हैं ये अलग चीज उन्हें यहां देखने को मिलती है. पूरे हिंदुस्तान से किसान हमारे पास आते हैं. केरल, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, राजस्थान समेत कई प्रदेशों से किसान यहां पहुँचते हैं. हम किसानों को नॉलेज भी देते हैं और अच्छी से अच्छी वैरायटी के पौधे भी दिखाते हैं.

Advertisement

किसान ने बताया कि आम के एक छोटे पौधे से लगभग 20 से 25 किलो आम होते हैं. एक किलो आम 300 रुपए किलो तक बिकता है, यानी 6 से 7 हजार रुपये का मुनाफा एक पेड़ से हो जाता है. किसान के पास आम के 300 के करीब पौधे हैं.

किसान ने कहा, हमारा सिर्फ एक उद्देश्य है कि नए किसान ज्यादा से ज्यादा बागवानी की तरफ आएं और बागवानी को सीखें. ठीक समय पर किस तरह से किसान बागवानी की खेती करें. किसान ने बताया कि अगर कोई किसान एक एकड़ से बाग की शुरुआत करता है और मल्टीलेयर सेटअप करता है तो धान-गेंहू से ज्यादा पैसे का मुनाफा कमा सकता है. 

बता दें कि 14 एकड़ में किसान ने बागवानी की हुई है, जिसमें आम ,सेब, आलू बुखारे, आडू, नाशपाती, चीकू, अंजीर कई तरह के फल हैं. किसान उदय के पिता भी खेती करते हैं. किसान ने बताया कि उसने ग्रेजुएशन करने के बाद बीटेक की. वह नौकरी कर सकता था लेकिन उसने नौकरी करने की बजाय नौकरी देने का विकल्प चुना. किसान ने बताया कि आज तकरीबन 16 लोग उसके पास काम कर रहे हैं, जिन्हें रोजगार मिल रहा है और खुद किसान लाखों की कमाई कर रहा है.

---- समाप्त ----
इनपुट-कमल

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement