घर में यूं सोया मिल्क बनाकर मुनाफा कमा रहा ये किसान, कम लागत में शुरू किसा व्यवसाय

किसान रामू यादव अब सोयाबीन के माध्यम से दूध निकालकर पनीर बनाने का काम करते हैं. इससे वह हर महीने बढ़िया मुनाफा कमा रहे हैं. फिलहाल, रामू यादव की सफलता को देख क्षेत्र के अन्य किसान भी इस व्यवसाय की ओर दिलचस्पी दिखा रहे हैं

Advertisement
Soya milk production Soya milk production

aajtak.in

  • देवघर,
  • 22 मई 2023,
  • अपडेटेड 6:36 PM IST

झारखंड के देवघर के मोहनपुर प्रखंड में रहने वाले किसान रामू यादव सोया मिल्क के व्यवसाय से बढ़िया मुनाफा कमा रहे हैं. किसान रामू यादव को इस व्यवसाय में बढ़िया करता देख क्षेत्र के अन्य किसान भी इस ओर दिलचस्पी दिखा रहे हैं. रामू पहले ड्राइवरी का काम करते थे. इस दौरान उनका वाराणसी जाना हुआ. उन्होंने देखा कि एक मशीन के एक हिस्से में लोग सोयाबीन डाल रहे हैं तो दूसरी तरफ उससे दूध निकल रहा है. यह देख वह एक बार हैरान हो गए. फिर इस तकनीक के बारे में जानकारी ली और मशीन खरीद कर घर ले आएं.

Advertisement

सोया मिल्क से पनीर और दही बनाने का भी करते हैं काम

किसान रामू यादव अब सोयाबीन के माध्यम से दूध निकालकर पनीर बनाने का काम करते हैं. इसके अलावा इससे वह सोया मिल्क से दही बनाने का काम भी करते हैं. शुरुआत में उन्हें इस व्यवसाय की सफलता पर संशय था. मशीन खरीदते वक्त उनके मन में पूरी लागत बर्बाद हो जाने का डर था. फिर भी उन्होंने जोखिम उठाया. अब वह सोया मिल्क बनाकर हर महीने बढ़िया मुनाफा कमा रहे हैं.

मरीजों के लिए फायदेमंद सोया मिल्क

सोया दूध और सोया पनीर की बाजार में खूब मांग है. हालांकि, सोया दूध की पौष्टिकता और स्वाद गाय-भैंस के दूध जैसा नहीं होता, मगर सेहत के लिए अच्छा माना जाता है. मरीजों के लिए यह दूध बहुत ही मुफीद बताया जाता है. सोयाबीन के पनीर को टोफू कहा जाता है. 

Advertisement

कम लागत में शुरू किया जा सकता है सोया मिल्क का व्यवसाय

सोया मिल्क प्लांट शुरू करने के लिए थोड़ी बहुत जगह और एक मशीन की जरूरत होती है. इस मशीन को कोई भी व्यक्ति थोड़ी सी ट्रेनिंग लेने के बाद आसानी से ऑपरेट कर सकता है.  सोया मिल्क प्लांट के लिए सरकार द्वारा भी किसानों को आर्थिक मदद दी जाती है. इच्छुक किसान सोया मशीन के व्यवसाय की शुरुआत के लिए  प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत आवेदन कर सकते हैं.

(देवघर से शैलेंद्र मिश्रा की रिपोर्ट)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement