दिवाली से पहले किसानों को तोहफा, खट्टर सरकार ने बढ़ाए गन्ने के दाम, जानें बाकी राज्यों में क्या हैं रेट

हरियाणा सरकार ने दिवाली से पहले गन्ना किसानों को बड़ा तोहफा दिया है. खट्टर सरकार ने नवंबर से शुरू होने वाले गन्ना पेराई सत्र के ल‍िए 386 रुपये प्रति क्विंटल दाम तय किए हैं. आइए जानते हैं बाकी राज्यों में क्या हैं गन्ने के रेट.

Advertisement
गन्ना किसानों को तोहफा (Representational Image) गन्ना किसानों को तोहफा (Representational Image)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 3:54 PM IST

हरियाणा के गन्ना किसानों को दिवाली से पहले राज्य सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है. हरियाणा सरकार ने एक साथ ही दो साल के गन्नों के दाम का एलान कर द‍िया गया है. नवंबर से शुरू होने वाले गन्ना पेराई सत्र के ल‍िए 386 रुपये प्रति क्विंटल दाम तय किए गए हैं. जबक‍ि अगले सत्र यानी 2024 के ल‍िए 400 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल दाम तय हुए हैं. 

Advertisement

गन्ने के दाम में 14 रुपये की बढ़त
वर्तमान सत्र के ल‍िए गन्ने का मूल्य अगेती किस्म के लिए 372 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 386 रुपये प्रति क्विंटल घोषित कर द‍िया गया है. जो कि 14 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी है. बता दें, यहां के किसान लंबे समय से गन्ने का दाम 400 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल करने की मांग कर रहे थे.  

हरियाणा देश में सबसे ज्यादा गन्ना मूल्य देने वाला राज्य
इसी के साथ, हरियाणा देश में सबसे ज्यादा गन्ना मूल्य देने वाला राज्य बन गया है. वहीं, पंजाब दूसरे नंबर पर चला गया है, जो अपने सूबे के क‍िसानों को 380 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल का भाव दे रहा है. एक साथ दो साल के गन्नों के दाम के ऐलान पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि अगले वर्ष जिन दिनों गन्ने का रेट घोषित होता है, उन दिनों में आचार संहिता लगी होगी. इसलिए विभाग से परामर्श करके अगले वर्ष के लिए गन्ने का रेट 400 रुपये प्रति क्विंटल घोषित किया गया है. 

Advertisement

आइए जानते हैं अलग-अलग राज्यों में क्या हैं गन्ने के दाम

  • हर‍ियाणा में गन्ने का दाम अब देश में सबसे अध‍िक 386 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है. 
  • पंजाब गन्ने के दाम के मामले में दूसरे नंबर पर है. यहां 380 रुपये क्विंटल का रेट मिल रहा है.
  • उत्तर प्रदेश में गन्ने का दाम 350 रुपये प्रति क्विंटल है
  • उत्तराखंड में गन्ने का दाम 355 रुपये प्रति क्विंटल है. 
  • बिहार में गन्ने का भाव 335 रुपये प्रति क्विंटल है. 
  • इन राज्यों में स्टेट एडवायजरी प्राइस (एसएपी) लागू होता है. 
  • केंद्र सरकार द्वारा घोष‍ित उचित और लाभकारी मूल्य (एफआरपी) स‍िर्फ 315 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल है. 
---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement