Government News: इस राज्य में बढ़े गन्ने के रेट, सरकार ने किसानों को दिया बड़ा तोहफा

Haryana Government News: हरियाणा में पिछले सीजन में 362 प्रति क्विंटल की दर पर गन्ना की खरीद की गई थी. सरकार ने किसानों को लाभ देने के लिए गन्ने के रेट में इजाफा करने का फैसला किया है. अब हरियाणा सरकार ने गन्ने के रेट में 10 रुपये की बढ़ोतरी की है. इस 10 रुपये की बढ़ोतरी से गन्ने का रेट बढ़कर 372 रुपये हो गया है. 

Advertisement

सतेंदर चौहान

  • चंडीगढ़,
  • 25 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 1:38 PM IST

किसानों की आर्थिक स्थिति बेहतर करने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों की तरफ से कई तरह के प्रयास किए जाते हैं. फसलों के रेट में इजाफा करने से लेकर सब्सिडी तक की स्कीम चलाई जा रही हैं. साथ ही नई तकनीकों के माध्यम से किसानों की मदद की जा रही है. अब हरियाणा सरकार ने गन्ना की खेती करने वाले किसानों को एक बड़ा तोहफा दिया है. 

Advertisement

गन्ने के रेट में 10 रुपये की बढ़ोतरी

हरियाणा सरकार ने गन्ने के रेट में 10 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की है. इस 10 रुपये की बढ़ोतरी से गन्ने का रेट बढ़कर 372 रुपये हो गया है. हरियाणा में गन्ना की पिराई पंजाब से ज्यादा है. सरकार के मुताबिक, गन्ना मील 5393 करोड़ के घाटे में चल रही है. हरियाणा में पिछले सीजन  में 362 प्रति क्विंटल के दर पर गन्ना की खरीद की गई थी. अब किसानों को लाभ देने के लिए गन्ने के रेट में इजाफा करने का फैसला किया गया है.

पंजाब ने पिछले दिनों गन्ने का रेट बढ़ाया था

बता दें कि पंजाब ने पिछले दिनों गन्ने का रेट बढ़ाया था. इसके बाद हरियाणा में भी गन्ने की रेट में बढ़ोतरी की मांग उठी थी. शीतकालीन सत्र के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गन्ना रेट को लेकर कृषि मंत्री की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया था. कमेटी ने दो बैठकों और किसानों से बातचीत के बाद मुख्यमंत्री को रिपोर्ट सौंपी. इसके बाद सरकार ने गन्ने की रेट में इजाफा करने का फैसला लिया.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement